छपरा(सारण) : यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा क्षमता से अधिक सामान लादकर ढुलाई करने वाले सात ट्रकों और दो ट्रैक्टर को सोमवार की सुबह जब्त कर लिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी अंजय कुमार राय ने अहले सुबह भिखारी ठाकुर चौक तथा गांधी चौक के पास जांच अभियान चलाया. इस दौरान क्षमता से अधिक बालू लादकर ढुलाई करने वाले सात ट्रकों और दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि क्षमता से अधिक सामान लादकर ढुलाई करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलेगा. पुलिस बल नहीं रहने के कारण लंबे समय से जांच का कार्य बाधित था. गृहरक्षकों के हड़ताल के समय से ही वाहन जांच नहीं हो रहा था. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों और ट्रैक्टर से जुर्माना की राशि वसूली कर छोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि अब पूरे जिले में लगातार जांच अभियान चलेगा.