छपरा : केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रतापरूडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव परआज जमकर हमला बोला है. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार का असली सीएम जेल में है और उसी के इशारे पर प्रदेश में सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन-लालू टेप कांड का खुलासा हो गया है. जिससे साफ है कि बिहार सरकार की कमान लालू प्रसाद व कुख्यात अपराधियों के इशारे पर चल रही है.
भाजपा नेता ने महागठबंधन सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाचार एवं असहाय हो गये हैं. यहां शासन-प्रशासन जेल के अंदर से संचालित हो रहा है. उक्त बातें अमनौर स्थित अपने पैतृक आवास परपत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद व जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बीच की गयी बातें इसका जीता-जागता उदाहरण है. आज बिहार की जनता त्रस्त एवं भयाक्रांत है. बिहार में हत्या, लूट, रंगदारी व भ्रष्टाचार चरम पर है.
चारा घोटाला : लालू पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस, नौ माह में पूरा होगा ट्रायल
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जेल के अंदर से कई संगीन मामले के आरोपित सीवान के पूर्व सांसद शहाबूद्दीन व लालू प्रसाद के बीच टेलीफोन से की गयी वार्ता बिहार के भविष्य ले लिए अशुभ संकेत है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवा बेरोजगारों को रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रही है. सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल व स्तरीय व्यवस्था को आम नागरिकों के घर-घर पहुंचाने को लेकर दृढ संकल्पित है.

