आक्रोश . लोगों को उग्र देख भागे नर्सिंग होम के डॉक्टर व कर्मचारी
Advertisement
प्रसूता की मौत पर किया हंगामा
आक्रोश . लोगों को उग्र देख भागे नर्सिंग होम के डॉक्टर व कर्मचारी चिकित्सक समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज पहले बच्चे के प्रसव के लिए महिला को कराया गया था भरती ऑपरेशन के जरिये पैदा हुआ नवजात शिशु है स्वस्थ छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित आदर्श […]
चिकित्सक समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पहले बच्चे के प्रसव के लिए महिला को कराया गया था भरती
ऑपरेशन के जरिये पैदा हुआ नवजात शिशु है स्वस्थ
छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित आदर्श नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक महिला मरीज की मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी महमूद खान की पत्नी नाजमीन खातून को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. वर्तमान समय में महिला अपने मायके मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में रहती थी और उसके भाई रिंकू खान उर्फ तमन्ना खान ने नर्सिंग होम में भरती कराने के बाद चिकित्सक के कहने पर 50 हजार रुपये ऑपरेशन के लिए जमा किये. महिला सोमवार से ही अस्पताल में भरती थी.
ऑपरेशन के जरिये प्रसव कराया गया. नवजात शिशु तो ठीक है, लेकिन महिला की मौत ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के कारण हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जम कर हंगामा किया. हंगामा शुरू होते ही चिकित्सक और अन्य कर्मचारी नर्सिंग होम छोड़ कर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस संबंध में मृतका के भाई रिंकू खान उर्फ तमन्ना खान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें डॉ रबिहा खातून समेत अन्य कर्मचारियों को नामजद किया गया है. आरोप है कि महिला चिकित्सक के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने के कारण महिला मरीज की मौत हो गयी. घटना के बाद से चिकित्सक समेत अन्य कर्मचारी फरार हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया. भगवान बाजार थाने के पुअनि रमेश कुमार महतो ने बताया कि ऑपरेशन के जरिये पैदा हुआ नवजात शिशु ठीक है और महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फरार चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला चिकित्सक की लापरवाही का है. महिला को पहला बच्चा पैदा होने के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement