25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में चार की मौत दुखद. हादसे में मृत सरपंच का बेटा भी हुआ घायल

समधी, समधिन, चालक व एक अन्य भी जख्मी तरैया : थाना क्षेत्र के अरदेवां गांव निवासी व माधोपुर पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच सुदामा सिंह के पिकअप वैन से ठोकर लग जख्मी होने तथा उसके बाद मौत की खबर पर पूर्णिया से घर आ रहे छोटे पुत्र की गाड़ी भी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो […]

समधी, समधिन, चालक व एक अन्य भी जख्मी

तरैया : थाना क्षेत्र के अरदेवां गांव निवासी व माधोपुर पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच सुदामा सिंह के पिकअप वैन से ठोकर लग जख्मी होने तथा उसके बाद मौत की खबर पर पूर्णिया से घर आ रहे छोटे पुत्र की गाड़ी भी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सवार चार
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के भपटियाही एनएच 327 ई पर बुधवार की देर रात पांडे पट्टी मोड़ के समीप ट्रक एवं स्कार्पियो की आमने सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में वाहन चालक 35 वर्षीय श्रवण यादव, 55 वर्षीय ठाकुर नंद किशोर सिंह व 50 वर्षीया पूनम देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
साथ ही वाहन पर सवार 35 वर्षीया अमृता सिंह, 40 वर्षीय अजेंद्र सिंह व ब्रजेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया स्थित मैक्स अस्पताल व एक जख्मी को दरभंगा में भरती कराया गया. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर होने की सूचना मिल रही है. कहां पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है अभी पता लगाया जा रहा है. मृतक सरपंच सुदामा सिंह के बहनोई व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि उनके छोटे पुत्र मंटू आर्मी में पोस्टेड हैं. मंटू की पत्नी पूर्णिया में शिक्षिका हैं और मंटू भी छुट्टी में पूर्णिया आये थे. वहीं पर उनके सास ससुर भी रहते हैं. उनलोगों को जब घटना की सूचना मिली तो सभी एक निजी गाड़ी से पटना के लिए निकल पड़े. जानकारी के अनुसार कुछ दूरी पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार मंटू सिंह के सास, ससुर, चालक व एक अन्य व्यक्ति की मौत मौके पर हीं हो गई. जबकि मंटू व उनकी शिक्षिका पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. समय से उनलोगों की गाड़ी जब नहीं पहुंची तो तहकीकात शुरू किया गया तो घटना की जानकारी मिली. कहां गाड़ी दुर्घटनाग्रसत हुई है अभी पता नहीं चल सका है.
बहरहाल एक साथ दुर्घटना में पांच व्यक्ति की मौत से सभी लोग व गांव में कोहराम मचा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बतातें चले कि बुधवार को अरदेवा गांव में अरदेवा निवासी व माधोपुर पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच सुदामा सिंह को पिकअप वैन ने ठोकर मार दिया. जिसमें उनकी मौत हो गयी. दुखद हादसे के बाद गुरूवार को जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप मृतक सरपंच के घर पहुंच कर शोक जताया. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही दु:खद घटना है. जिसे व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें