14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सिस बैंक में जालसाजी के आरोप में युवक धराया

साइबर क्राइम गिरोह से तार जुड़े होने की है आशंका जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़- राजाबाजार अंडरपास के पास संचालित एक्सिस बैंक में शुक्रवार को सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक अपना नाम रंजन कुमार और घर का पता पटना जिले के भगवानगंज (मसौढ़ी) थाना […]

साइबर क्राइम गिरोह से तार जुड़े होने की है आशंका
जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़- राजाबाजार अंडरपास के पास संचालित एक्सिस बैंक में शुक्रवार को सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक अपना नाम रंजन कुमार और घर का पता पटना जिले के भगवानगंज (मसौढ़ी) थाना क्षेत्र का समस्तीचक गांव बताता है. पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब उक्त युवक जहानाबाद स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में आया हुआ था. वह एक चेक लेकर वहां जमा करने पहुंचा था. बैंककर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने पूर्व में जालसाजी करके एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया था. उसने जो पहचान पत्र (आइडी) दिया था, उसमें फ्रॉड किया गया था.
साइबर क्राइम की हो रही घटनाओं के मद्देनजर साइबर सेल से जब खाताधारकों की जांच हो रही थी उस दौरान इसके खाते को ट्रेस किया गया था. जालसाजी पकड़े जाने पर उसके खाते को फ्रीज (बंद) कर दिया गया था. उसके फर्जी एकाउंट से लेन-देन की प्रक्रिया बंद कर दी गयी थी. शुक्रवार को उक्त युवक ने एक चेक लेकर बैंक में पहुंचा और अपने खाते से पैसे नहीं निकलने की शिकायत दर्ज करायी. चूंकि यह मामला बैंक के संज्ञान में पहले से था. बैंक ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. पुलिस वहां पहुंची और उसे हिरासत में थाने लायी. उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि यूपी के मेरठ और कर्नाटक के बेंगलुरु सहित अन्य स्थानों पर हुई साइबर क्राइम की घटनाओं और उसके गिरोह में इसकी संलिप्तता रहने की संभावना है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. मामले की गहरायी से तहकीकात की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ हो रही है. बैंक के द्वारा देर शाम तक इस संबंध में नगर थाने में लिखित तौर पर शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें