कवायद. नये प्रवेश द्वार की तरफ होगा स्टेशन का विकास व विस्तार, मॉल-होटल का होगा निर्माण
Advertisement
मैट्रो शहर को टक्कर देगा छपरा जंकशन
कवायद. नये प्रवेश द्वार की तरफ होगा स्टेशन का विकास व विस्तार, मॉल-होटल का होगा निर्माण छपरा (सारण) : छपरा जंकशन आने वाले दिनों में मेट्रो शहर को टक्कर देगा. जंकशन को विकसित करने के लिए रेलवे ने रूपरेखा तैयार की है. जंकशन पर पीपीपी मोड के तहत अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, कॉर्पोरेट हाउस, होटल, मॉल […]
छपरा (सारण) : छपरा जंकशन आने वाले दिनों में मेट्रो शहर को टक्कर देगा. जंकशन को विकसित करने के लिए रेलवे ने रूपरेखा तैयार की है. जंकशन पर पीपीपी मोड के तहत अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, कॉर्पोरेट हाउस, होटल, मॉल के साथ सर्विस अपार्टमेंट व ऑफिस बनाये जायेंगे. इसके लिए पेशेवरों की टीम जंकशन परिसर का सर्वे करेगी. टीम में स्वतंत्र आर्किटेक्ट, रियल एस्टेट विशेषज्ञ व मार्केट एक्सपर्ट शामिल होंगे. टीम गठन को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. टीम खाली जगहों के अलावा जंकशन के ऊपरी हिस्से (एयर स्पेस) का सर्वे कर रेलवे को अपनी रिपोर्ट देगी. निर्माण कार्यों पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. रेलवे ने छपरा जंकशन को गुजरात के अहमदाबाद स्टेशन के तर्ज पर विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की योजना तैयार की है.
बहुमंजिला टावर पर बनेंगे होटल व मॉल : छपरा जंकशन पर कई बहुमंजिला टावर बनाये जाने की योजना है. उपरि मंजिल में अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, मॉल व बाजार होंगे. वहीं भूतल में बस स्टैंड व पार्किंग की सुविधा होगी. यहां से आसपास के जिलों के लिए बसें खुलेंगी. ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए कई समानांतर रूट भी तैयार किये जायेंगे.
प्रथम चरण में छपरा समेत तीन स्टेशन शामिल : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के तीन स्टेशनों पर पीपीपी मोड के तहत आर्थिक केंद्र खोले जाने की योजना है. प्रथम चरण में छपरा समेत तीन स्टेशनों का चयन किया गया है. इनमें मड़ुआडीह व गोरखपुर भी शामिल हैं. रेलवे के औद्योगिक क्षेत्र के रूप सारण को विकसित किया जा रहा है. जंकशन के आसपास तेजी से खुल रहे अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान व होटलों को लेकर भी रेलवे उत्साहित है. छपरा जंकशन पर अहमदाबाद के तर्ज पर आर्थिक केंद्र खोले जाने की योजना है. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. स्वतंत्र पेशेवरों की टीम जंकशन परिसर का सर्वे कर रिपोर्ट देगी.
नये प्रवेश द्वार का होगा आकर्षक लुक : छपरा जंकशन के नये प्रवेश-निकास द्वार का लुक भव्य व आकर्षक होगा. स्टेशन के उत्तर तरफ नया प्रवेश-निकास द्वार बनाया जाना है. स्टेशन का विकास और विस्तार नये प्रवेश द्वार की तरफ ही किया जायेगा. इसी के मद्देनजर मॉल और होटल समेत अन्य बहुमंजिला इमारत बनाने की योजना है. वाराणसी मंडल के प्रमुख ए वन क्लास का स्टेशन छपरा जंकशन है. यात्रियों और ट्रेनों की संख्या के दृष्टिकोण से भी यह काफी महत्वपूर्ण है. उत्तर तरफ रेलवे की पर्याप्त भूमि भी खाली है और करीब एक किलो मीटर उत्तर में फोरलेन का निर्माण हो रहा है. छपरा शहर को नगर निगम का भी दर्जा मिल चुका है. इस लिहाज से यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार की योजना बनायी गयी है.
कराये जायेंगे ये कार्य
खाली जगहों व एयर स्पेस में खोले जायेंगे मॉल, होटल व कॉर्पोरेट हाउस
आर्किटेक्ट, रीयल एस्टेट व मार्केट एक्सपर्ट करेंगे जंकशन परिसर का सर्वे
पीपीपी मोड के तहत छपरा जंकशन का होगा विकास
एक हजार करोड़ रुपये खर्च का अनुमान
क्या कहते हैं अधिकारी
छपरा जंकशन ए वन क्लास का स्टेशन है और उत्तर दिशा में नया प्रवेश-निकास द्वार प्रस्तावित है. नये प्रवेश-निकास की तरफ स्टेशन का विकास और विस्तार करने की व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement