छपरा (सारण) : ट्रेन डकैती के मामले में आठ वर्षों से फरार अपराधी को छपरा जंकशन के राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में की गयी. इसमें रिविलगंज थाने की पुलिस ने भी सहयोग किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2009 में ट्रेन से एक यात्री का सामान लूटा गया था जिसमें रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी हैदर अली के पुत्र मुन्ना उर्फ मो अली वांटेड था.
वह लंबे समय से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए रेलवे पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रिविलगंज बाजार स्थित इसके घर पर छापा मारा. छापेमारी में अपराधी को पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ कई अन्य मामले भी लंबित है. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.