बनियापुर : पुत्री के साथ छेड़खानी करने की शिकायत परिजनों से करना मां को महंगा पड़ गया. आरोपितों ने लड़की के मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी महिला का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मामला थाना क्षेत्र के सतुआ का है. जख्मी महिला उषा देवी के फर्दबयान पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में बगल के ही गांव इमामगंज निवासी अजय कुमार यादव चांदपुर के रूपेश कुमार,डब्लू यादव सहित चार लोगों को नामजद कर बताया गया है की कोल्लुआ उच्च विद्यालय की छात्रा है. विद्यालय आने-जाने के क्रम में उक्त नामजदों द्वारा आये दिन छेड़खानी की जाती है. गत शनिवार को भी उक्त नामजदों ने मेरी पुत्री के साथ छेड़खानी की.