छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतम स्थान स्टेशन के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत शनिवार को हो गयी. घटना दोपहर के समय की है. दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली अप स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन पास करने के लिए रेलवे क्रॉसिंग बंद था. बंद रेलवे क्रॉसिंग को बाइक सवार युवक पार करने लगा. रेलवे क्रॉसिंग को ट्रेन का आधा से अधिक डिब्बे पार कर चुके थे, तभी वह युवक बाइक के साथ रेल ट्रैक पर आ गया
और ट्रेन से टकरा गया. दुर्घटना की सूचना गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव की पहचान कर ली गयी है. वह रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया ब्रह्म स्थान गांव के राजू प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार है. इस संबंध में छपरा रेल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.