21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने पिकअप वैन को लूटा, चालक जख्मी

ऑनलाइन शॉपिंग का सामान लेकर आ रहा था पिकअप वैन डोरीगंज (छपरा) : शुक्रवार की अहले सुबह पटना से कूरियर सर्विस की ऑनलाइन शॉपिंग का सामान लेकर आ रही एक पार्सल पिकअप वैन को बाइक सवार चार अपराधियों ने विष्णुपुरा बाजार स्थित खादीग्रामोद्योग भवन के समीप चालक को पिस्टल के बट से जख्मी कर वैन […]

ऑनलाइन शॉपिंग का सामान लेकर आ रहा था पिकअप वैन
डोरीगंज (छपरा) : शुक्रवार की अहले सुबह पटना से कूरियर सर्विस की ऑनलाइन शॉपिंग का सामान लेकर आ रही एक पार्सल पिकअप वैन को बाइक सवार चार अपराधियों ने विष्णुपुरा बाजार स्थित खादीग्रामोद्योग भवन के समीप चालक को पिस्टल के बट से जख्मी कर वैन को अगवा कर लिया.
स्थानीय लोगों की सूचना व गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मुफ्फसिल पुलिस ने गाड़ी को लोकेट कर इनई गांव के समीप करीब 3 किलोमीटर अंदर दियारे क्षेत्र में स्थित दिलिया रहिमपुर से लदे सामान के साथ पार्सल वैन को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक बरामदगी सुबह 8 बजे हुई. एएसआइ मिथिला प्रसाद व एसआइ ददन सिंह ने बताया कि टीम के साथ सुबह गश्ती पर निकले ही थे कि भिखारी चौक के समीप घटना की सूचना लेकर थाने पहुंच रहे चालक व खलासी ने सारी बात बतायी जिसे साथ लेकर शहर के नदी किनारे मार्ग से अपराधियों की टोह में हमलोग निकल पड़े. इसी क्रम मे कूरियर सर्विंस संचालक के द्वारा गाड़ी में जीपीएस सिस्टम भी होने की जानकारी मिली जिसके आधार पर ट्रेकिंग कर रहे संचालक ने जीपीएस प्रोवाइडर के द्वारा पुलिस के मोबाइल नंबर को भी अटैच करवा दिया.
जिससे लोकेशन पता करने में पुलिस को काफी मदद मिली. जिसके आधार पर इनई ग्राम पंचायत भवन से करीब तीन किलोमीटर दक्षिण दियारे क्षेत्र में स्थित दिलिया रहीमपुर से सामान समेत पार्सल वैन को बरामद कर लिया गया. वहीं गाड़ी की बरामदगी के बाद पटना से थाने पहुंचे श्री बाला जी कूरियर सर्विस के संचालक हरिशंकर पांडेय के मुताबिक वैन लगभग 10 लाख का समान लोड कर पटना से रात 12 बजे सीवान व गोपालगंज कूरियर सर्विस स्टेशन के लिए रवाना हुई थी. जिसके अगवा होने की सूचना चालक ने स्थानीय लोगो की मदद से फोन के द्वारा मिली .
जिसके बाद हमलोग थाने के साथ गाड़ी को लोकेट करने में जुट गये वहीं घटना के बारे मे सीवान जिले के बड़हनी बाजार निवासी चालक विजय कुमार ने बताया कि गाड़ी लेकर हम ज्योहि विष्णुपुरा बाजार के पास पहुंचे वही पीछे से एक अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी पीछा करते हुए एकाएक ओवरटेकर सामने से गाड़ी को रोक लिया और केबिन के पास आकर पिस्टल के बट से मारकर मुझे नीचे खींच लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें