14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाना साहब के आदर्शों पर चलें युवा : मंत्री

समारोह. मौलाना मजहरूल हक की जयंती पर शहर में हुए कार्यक्रम छपरा : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत तथा कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की 150वीं जयंती समारोहपूर्वक आयोजित की गयी. डाकबंगला रोड स्थित मौलाना साहब की प्रतिमा पर बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति […]

समारोह. मौलाना मजहरूल हक की जयंती पर शहर में हुए कार्यक्रम

छपरा : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत तथा कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की 150वीं जयंती समारोहपूर्वक आयोजित की गयी. डाकबंगला रोड स्थित मौलाना साहब की प्रतिमा पर बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरुण, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, प्रभारी डीएम अरुण कुमार, प्रभारी एसपी सत्यनारायण प्रसाद समेत जिले के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये.
इस अवसर पर नगर पर्षद के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी डीएम ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने युवाओं को मौलाना साहब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि मौलाना मजहरूल हक कौमी एकता के प्रतीक थे और भारत की आजादी में उनका योगदान अतुलनीय है.
उनके बतायें रास्तों पर चलना हमारा कर्तव्य है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मौलाना साहब के व्यक्तित्व और उनके कृत्यों को आत्मसात करते हुए सरकार से उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में जोड़ने की मांग उठाई. वहीं विधान पर्षद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने मौलाना साहब के महान कार्यों को समर्पित एकता भवन के जीर्णोद्धार को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी वहीं हर वर्ष उत्साह के साथ उनकी जयंती मनाने का भी संकल्प लिया. जयंती समारोह को जदयू नेता डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव, जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, वैद्यनाथ सिंह विकल, पूर्व जदयू अध्यक्ष दिनेश सिंह,
अब्दुल रहीम राइन ने संबोधित करते हुए मौलाना मजहरूल हक़ को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अब्दुल मन्नान, जयप्रकाश कुशवाह, श्यामबिहारी अग्रवाल, डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता मो.उमेर, एसडीपीओ मनीष समेत कई गणमान्य लोग तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत : मौलाना मजहरूल हक की 150वीं जयंती के अवसर पर शहर के ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल, आई डिस्कवरी तथा आयशा आदर्श मध्य विद्यालय में निबंध,
पेंटिंग, भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सफल हुए छात्र-छात्राओं को खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने नगर पर्षद सभागार में पुरस्कृत किया. समीरा, गौरव, सना, कृष, आदित्य, सिजा, गौहर, सुमित, मेहर,कायनात,अंजलि,राशिदा, सायमा को विभिन्न प्रतियोगिताएं में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कृत किया गया.
शहर के स्कूलों मे पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
गुरुवार को माल्यार्पण के बाद उपस्थित मंत्री, आयुक्त व अन्य तथा इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें