छपरा (कोर्ट) : कोर्ट में लंबित जमानत में कांड के आइओ की ओर से केश डायरी नहीं भेजने से सुनवाई प्रभावित होने को लेकर कोर्ट ने तीन आइओ के विरुद्ध आइजी, डीआइजी और एसपी को पत्र लिखने का आदेश दिया है. एडीजे प्रथम अशोक कुमार गुप्ता ने मढ़ौरा में हुए एक हत्या मामले में आइओ की ओर से डायरी नहीं भेजने को लेकर उनके विरुद्ध आइजी को पत्र भेजने का आदेश दिया है.
इस मामले में एसपी और डीआईजी को पूर्व में पत्र लिखा जा चुका है. फिर भी डायरी नहीं भेजने पर आइजी को भेजा जा रहा है तो वही इसुआपुर में हुए दहेज हत्या मामले के आइओ की ओर से भी डायरी प्रस्तुत नहीं करने पर डीआईजी को तथा अमनौर में हुए एक चोरी कांड में मामले के आइओ ने भी केश डायरी नहीं भेजी. जिस वजह से उनके विरुद्ध एसपी को पत्र भेजने का आदेश दिया है.