जलालपुर : डीपीओ एमडीएम राजेंद्र सिंह के निर्देश के बाद जलालपुर स्थित उमवि चतरा में विगत पांच माह से बन्द पड़ा एमडीएम पुनः शुरू किया गया. इस आशय की जानकारी प्रखंड साधन सेवी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक नजाम राव का सेवा समाप्त होने के कारण मध्यान भोजन योजना बंद हो गया था.
जिसको पुनः प्रभार देने के बाद गुरुवार को बीइओ ललन महतो की देख रेख में चालू कराया गया. मौके पर मनिंदर पाण्डेय, रामबाबू यादव आदि उपस्थित थे.