छपरा : शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में अब राष्ट्रगान के साथ शो शुरू हो रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश के बाद सभी सिनेमाघरों को 15 दिन के भीतर यह परंपरा शुरू करने का निर्देश दिया गया था. कुछ तकनीकी कारणों से पहले सप्ताह में कई सिनेमाघरों में यह लागू नहीं किया जा सका था, पर अब छपरा के सभी सिनेमाघरों में यह राष्ट्रगान के साथ यह शो शुरू किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
सिनेमाघरों में राष्ट्रगान शुरू, दर्शकों में उत्साह
छपरा : शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में अब राष्ट्रगान के साथ शो शुरू हो रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश के बाद सभी सिनेमाघरों को 15 दिन के भीतर यह परंपरा शुरू करने का निर्देश दिया गया था. कुछ तकनीकी कारणों से पहले सप्ताह में कई सिनेमाघरों में यह लागू […]
दर्शकों में है उत्साह : सिनेमा के शो देखने गये लोगों में भी इस व्यवस्था के लागू किये जाने के बाद काफी उत्साह नजर आ रहा है. राष्ट्रगान शुरू होते ही लोग अपने-अपने जगह पर खड़े हो जा रहे हैं. शहर के पंकज सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गये मुकेश कुमार चौधरी, राहुल कुमार और मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रगीत के साथ फ़िल्म की शुरुआत करना एक बढ़ियां फैसला है. इससे राष्ट्रगान के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा और राष्ट्रभावना भी बढेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement