29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर पशु का शव फेंकने के विवाद में मारपीट

महिला समेत 13 घायल, अस्पताल में भरती पुलिस के हस्तक्षेप से जमीन में दफनाया गया शव छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव में खुले स्थान पर मृत पशु का शव फेंके जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत 13 लोग सोमवार को घायल हो गये. […]

महिला समेत 13 घायल, अस्पताल में भरती

पुलिस के हस्तक्षेप से जमीन में दफनाया गया शव
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव में खुले स्थान पर मृत पशु का शव फेंके जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत 13 लोग सोमवार को घायल हो गये.
सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया. बताया जाता है कि छठ घाट
के पास गांव के ही एक व्यक्ति ने मृत पशु का शव खुले में फेंक दिया
जिसे गांव के कुछ युवकों ने उसे मिट्टी के अंदर दफनाने के लिए
कहा. इसी पर विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एम पक्ष से सत्येंद्र सिंह के पुत्र बबलू कुमार, जयप्रकाश सिंह के पुत्र राजा कुमार, दिनशेचंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह, अरुण कुमार के पुत्र टिंकू कुमार शुक्ला
घायल है. जबकि दूसरे पक्ष के
कैलाश राम, ललिता देवी, जयराम राम, जीउत राम, राजू राम, अमित कुमार राम, कौलेश्वर राम, गोविंद कुमार, ललन राम शामिल है. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. थानाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. खुले स्थान पर फेंके गये शव केा पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से दफना दिया गया है. मामला पूरी तरह नियंत्रण में है. घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें