13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से तीन बच्चियों की मौत

दुखद. उदासी में डूबी नवीगंज दलित बस्ती, नहीं जले चूल्हे छपरा (सारण) : शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला में सरयू नदी में स्नान करते समय डूब जाने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नवीगंज दलित बस्ती के तीन […]

दुखद. उदासी में डूबी नवीगंज दलित बस्ती, नहीं जले चूल्हे

छपरा (सारण) : शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला में सरयू नदी में स्नान करते समय डूब जाने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नवीगंज दलित बस्ती के तीन बच्चियां देर शाम को सरयू नदी में स्नान करने गयी इसी दौरान डूब गयी. देर रात तक बच्चियां घर वापस नहीं लौटी तो, परिजन उन्हें ढूंढने गये. नदी के किनारे तीनों के कपड़े मिले, लेकिन वह नहीं थी. परिजनों ने उसी समय शव की खोजबीन शुरू की.
रात में ही दो बच्चियों का शव परिजनों ने बरामद कर लिया, जबकि एक शव रविवार की सुबह बरामद हुआ. घटना की सूचना पाकर रिविलगंज के अंचल पदाधिकारी रवि रंजन पाठक और थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुअनि जनार्दन भगत समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. नदी में डूबने से मरने वालों में राजेंद्र राम की दस वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी, गोपाल राम की दस वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी और गौरी राम की दस वर्षीय सुप्रिया कुमारी शामिल है.
राधिका और अंजली नवीगंज दलित बस्ती की रहने वाली थी, जबकि सुप्रिया दिघवारा थाना क्षेत्र के अांबेडकर चौक की रहने वाली थी. वह अपने रिश्तेदार के यहां आयी थी. इस हृदय विदारक घटना से मुहल्ले के लोग काफी मर्माहत है.
बरामदगी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. रात से ही पुलिस पदाधिकारी इस घटना को लेकर काफी परेशान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें