घटना के बाद बच्चियों के घर पर जुटे लोग.
Advertisement
सरयू नदी में स्नान करने गयी थीं बच्चियां
घटना के बाद बच्चियों के घर पर जुटे लोग. जिसने भी सुना, उसकी आंखे भर आयीं छपरा (सारण) : शहर के नवीगंज दलित बस्ती की तीन बच्चियों की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत के कारण पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है. शनिवार की देर शाम हुई इस घटना के कारण घर में […]
जिसने भी सुना, उसकी आंखे भर आयीं
छपरा (सारण) : शहर के नवीगंज दलित बस्ती की तीन बच्चियों की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत के कारण पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है. शनिवार की देर शाम हुई इस घटना के कारण घर में रात को चूल्हा भी नहीं जला. रो-रोकर परिजनों का हाल बेहाल है. जानकारी के मुताबिक राधिका और अंजली दोनों सहेली थी. रिश्तेदारी में आयी सुप्रिया भी इन दोनों के काफी नजदीक हो गयी थी. तीनों का साथ-साथ रहना, घूमना, खाना, खेलना लगा रहता था.
राधिका और अंजली के परिजनों का हाल-बेहाल है और उन्हें रिश्तेदारी में आयी सुप्रिया की मौत का सर्वाधिक दुख है. बच्चियों के मां-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य इस घटना से स्तब्ध है . गरीबी और अभाव के बावजूद राजेंद्र और गोपाल अपनी अपनी पुत्रियों को पढ़ाते थे. दोनों बच्चियां उसी मोहल्ले में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के वर्ग चार में पढ़ती थी.
सुप्रिया दशहरा मेला घूमने के लिए अपने मामा के घर आयी थी. वह अपने घर वापस भी जाने वाली थी. लेकिन अंजली और राधिका से दोस्ती के कारण दीपावली बाद अपने घर जाने के लिए बोली थी.
परिजनों का कहना है कि तीनों बच्चियों को नदी में तैरना आता था, लेकिन नदी के तेज धारा की चपेट में आने से मौत हुई है. घटना स्थल से लेकर नवीगंज दलित बस्ती के लोगों के बीच इसी घटना की चर्चा होती रही. जिसने भी सुना उसकी आंखे भर आयी. वहां पहुंचे पुलिस पदाधिकारी भी मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बंधाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement