19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व कल्याण के लिए महारुद्र यज्ञ: संत शिरोमणि

बनियापुर : विश्व के कल्याण,शांति,भातृत्व प्रेम मे प्रगाढ़ता एवं संपन्नता के उद्देश्य से महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. उक्त वाते प्रखंड क्षेत्र के पुछरी में चल रहे ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ के संयोजक संत शिरोमणि बालक गिरि उर्फ नागा बाबा ने एक भेट वर्ता के दैरान कही. उन्होंने कहा कि मैं बाल्यावस्था में […]

बनियापुर : विश्व के कल्याण,शांति,भातृत्व प्रेम मे प्रगाढ़ता एवं संपन्नता के उद्देश्य से महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. उक्त वाते प्रखंड क्षेत्र के पुछरी में चल रहे ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ के संयोजक संत शिरोमणि बालक गिरि उर्फ नागा बाबा ने एक भेट वर्ता के दैरान कही. उन्होंने कहा कि मैं बाल्यावस्था में ही अध्यात्म के प्रति इस कदर प्रभावित हुआ की बचपन में ही घर छोड़ धर्म के प्रचार प्रसार में जुट गया और देश के कोने-कोने में अब तक पचास से ज्यादा महायज्ञ का आयोजन करा चुका हूं.

मगर जब अपने जन्म धरती के प्रति कर्तव्य का बोध हुआ तो यहां इस महायज्ञ के अनुष्ठान का ध्वाजारोहण कर इतने बड़े महायज्ञ अनुष्ठान की शुभारंभ की. जिसमें व्यापक पैमाने पर मिले जनसहयोग से लगभग पचास लाख की बजट का यह महायज्ञ संपन्न हो रहा है. उन्होंने महायज्ञ की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा की महायज्ञ में होने वाले वैदिक मंत्रोच्चार से वायुमंडल एवं पर्यावरण सुरक्षित एंव संरक्षित होती है. वहीं पृथ्वी भी संतुलित रहती है यह मैं नहीं कह रहा हूं

बल्की शास्त्रो मे वर्णित है. भेट वर्ता के दैरान यज्ञ समिति के सदस्य सत्येन्द्र सिंह,अजय प्रसाद सिंह,मणिभूषण सिंह,सत्येन्द्र पाण्डेय,राकेश राम,सीताराम सिंह सहित र्दजनो थे.चल रहे महायज्ञ के दैरान उमड़ी श्रद्धालु की भिड़ महान संत शिरोमणी से आर्शीवाद प्राप्त कर अपने को धन्य धान्य कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें