छपरा (कोर्ट): चाकू के बल पर एक महिला के साथ तीनों लोगों द्वारा दुष्कर्म किये जाने से संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज करवाया गया है.
उक्त मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने दर्ज कराते हुए इसी थाना के अरियांव निवासी मनोज साह, दुर्गेश साह और एक अन्य शैलेश राय को अभियुक्त बनाया है. आरोप में है कि वह अपने संबंधी के यहां से घर जाने हेतु छपरा जंकशन जा रही थी कि तीनों ने चाकू के बल पर कब्जा कर सुनसान जगह ले गये और सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. उसे जख्मी हालत में लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया. सीजेएम राधेश्याम शुक्ला ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.