18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बढ़ाएंगे सारण में विकास की रफ्तार

छपरा : केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. बिहार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना ही हमारा पहला लक्ष्य है. बिहार के विकास के लिए के केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर संभव मदद करेगी. उक्त बातें केंद्रीय परिवहन, राज्य मार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के […]

छपरा : केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. बिहार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना ही हमारा पहला लक्ष्य है. बिहार के विकास के लिए के केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर संभव मदद करेगी. उक्त बातें केंद्रीय परिवहन, राज्य मार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के खैरा में आयोजित राष्ट्रीय वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन सह छपरा-गोपालगंज (एनएच 85) तथा छपरा-मुजफ्फरपुर (एनएच 102) के दोहरीकरण शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने नवनिर्मित वाहन चालक ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस समय देश की विभिन्न कंपनियों को 18 लाख से भी ज्यादा ट्रेंड ड्राइवरों को आवश्यकता है, इस सेंटर के माध्यम से बेरोजगार महिला और पुरुषों को नई तकनीक के जरिये प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें सकारात्मक छवि का नेता बताया और उन्हें बिहार के विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

छपरा में निर्मित राष्ट्रीय वाहन चालक प्रशिक्षण सेंटर के माध्यम से बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. यहां से प्रशिक्षित होने वाले ड्राइवरों को भारत की बड़ी कंपनियों के अलावा विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी प्राप्त करना आसान हो जाएगा. साथ ही टाटा मोटर्स, ओला, जेसीबी जैसी प्रमुख कंपनियां यहां के ट्रेंड ड्राइवरों का कैम्पस सलेक्शन करते हुए 20 से 30 हजार तक की नौकरी मुहैया करायेगी. महिलाऐं भी बनेंगी आत्मनिर्भरट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं को भी प्रशिक्षित करने की विशेष व्यवस्था की गई है.

प्रशिक्षण केंद्र की मॉनिटरिंग कर रहे राइज इंडिया के प्रतिनिधि

गांव-गांव में महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रेरित कर उन्हें ट्रेनिंग सेंटर से जोड़कर व्यवस्थित ट्रेनिंग उपलब्ध करायेंगे. जिससे महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकेंगी. प्रशिक्षण के पहले सत्र में लगभग 500 प्रशिक्षुओं को कुशल ड्राइवर बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी.छपरा में बनेगा पांच रेल ओवरब्रिजकेंद्रीय मंत्री गडकरी ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की मांग पर छपरा में जगदम कॉलेज, नेहरू चौक, भिखारी चौक, ब्रम्हपुर तथा छपरा सीवान रोड में स्थित रेलवे समपार पर रेल ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा करते हुए सोनपुर से गोपालगंज मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग में तब्दील करने का निर्णय लिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने जिले में अन्य 12 स्थानों पर रेल ओवरब्रिज बनाने की अनुशंसा करते हुए छह महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की. क

ई राजकीय मार्ग को मिला एनएच का दर्जा

केंद्रीय परिवहन मंत्री और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंच पर बेहतर तालमेल में दिख रहे थे. कार्यक्रम के दौरान ही महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की मांग पर उन्होंने तेजस्वी यादव की सहमति लेते हुए महाराजगंज-पैग़म्बरपुर तथा मांझी बरौली राजकीय उच्च मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की घोषणा कर दी.

2017 के पहले होगा एनएच 19 का उद्घाटन

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काफी दिनों से लंबित पड़े छपरा-हाजीपुर एनएच-19 का उद्घाटन 2017 से पहले करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करा लिया जायेगा. इस बाबत कंस्ट्रक्शन कंपनी से भी बात हो चुकी है.

छपरा में बनेगा फ्लाईओवर ब्रिज

छपरा में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए एक फ्लाईओवर के निर्माण की घोषणा किया. उन्होंने कहा कि छपरा के गांधी चौक से थाना चौक के बीच जल्द ही फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा, जिससे लोगों को जाम से काफी हद तक छुटकारा मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि इस निर्माण के दौरान आसपास के सभी दुकानदारों का ख्याल रखा जाएगा और निर्माण से उन्हें कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी.

काफी उत्साह के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

केंद्र और राज्य सरकार के बड़े नेताओं की मौजूदगी में उद्घाटन सह शिलान्यास का कार्यक्रम काफी उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ. मंच पर राजनीति से इतर ज्यादातर बिहार के विकास की ही बातें होती रही. नितिन गडकरी और तेजस्वी यादव के बीच का आपसी तालमेल पूरे कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा था. कार्यक्रम के दौरान अधिकतर समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के विकास के बारे में ही बात करते रहे. केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जब उप मुख्यमंत्री को छोटा भाई कहकर संबोधित किया तो सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. वही जब बारी तेजस्वी यादव के बोलने की बारी आयी तो उन्होंने भी रूडी को बड़े भाई का सम्बोधन देकर अपने भाषण की शुरुआत की.

कार्यक्रम बिहार और खासकर सारण की जनता के लिए विकास की नई उम्मीद लेकर आया. सभी जनप्रतिनिधियों ने एकसुर में साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए संकल्पित दिखे. समारोह में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक चमार, सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, संजय मयुख, विधायक सीएन गुप्ता, चोकर तिवारी, विजयशंकर दूबे, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, विनय कुमार सिंह, ओला कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल, जेसीबी के सीईओ जसमीत सिंह, राइज इंडिया के डाइरेक्टर अजय छंगाणी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में आम जनता की उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें