आस्था . मंदिरों में रही चहल-पहल, श्रद्धा भाव से भक्तों ने की पूजा-अर्चना
Advertisement
मां अंबिका के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल
आस्था . मंदिरों में रही चहल-पहल, श्रद्धा भाव से भक्तों ने की पूजा-अर्चना दिघवारा : प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को भी भक्तों की भीड़ दिखी और दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा नजर आया. हर कोई आस्था भाव के साथ पूजा अर्चना व दुर्गा […]
दिघवारा : प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को भी भक्तों की भीड़ दिखी और दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा नजर आया. हर कोई आस्था भाव के साथ पूजा अर्चना व दुर्गा सप्तसती का पाठ पूरा करने में तल्लीन दिखा. मां के जयकारे व पाठ की गूंज मंदिर के आसपास के नभमंडल में सुनाई दी.हर श्रद्धालु ने भक्ति भाव के साथ मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की दुआएं मांगी.
आसानी से किया मां का दर्शन : नवरात्र के पहले दो दिनों की अपेक्षा तीसरे दिन की भीड़ में कमी नजर आई और हर किसी ने आसानी से मां अंबिका के पिंडी रूप का दर्शन किया.पाठ करने वाले भक्तों ने पहले दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा किया फिर आरती करने के बाद मां का दर्शन किया.वहीं पूजा अर्चना करने वाले भक्तों ने मंदिर की परिक्रमा करने के बाद गर्भ गृह के बाहर से पिंडी का दर्शन कर अपने मुरादों के पूर्ण होने की कामना की और प्रसाद अर्पित किया.मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रघुवंश त्रिपाठी,वीरेश कुमार पाण्डेय व विपुल पाण्डेय सरीखे पुजारियों ने सभी श्रद्धालुओं को विधिवत तरीके से पूजा करवाया और पिंड पर भक्तों की चुनरी चढ़ाते नजर आये.
अंबिका भवानी मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया दुर्गा सप्तशती का पाठ
पाठ करते श्रद्धालु भक्त व सजा मां का दरबार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement