छपरा (सारण) : दशहरा के अवसर पर चम्मच से बने माता के दरबार का दीदार इस बार बड़ा तेलपा में होगा. आदर्श पूजा समिति बड़ा तेलपा में होगा. आदर्श पूजा समिति बड़ा तेलपा की ओर से पंडाल के निर्माण में अनूठा प्रयोग किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में प्लास्टिक के चम्मच का किया जायेगा. शहर के पूर्वी छोर पर स्थित आदर्श दुर्गा पूजा समिति अन्य पूजा समितियों के लिए ‘रोड मॉडल’ है.
पिछले वर्ष भी यहां ‘मसुरिया’ के दाना का प्रयोग कर पंडाल का निर्माण कराया गया था. इस वर्ष चम्मच से माता का दरबार बनाने का अनूठा व नया प्रयोग मेलार्थियों को देखने को मिलेगा. इसके निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी के कारीगर नृपेन दास एवं उनके एक दर्जन सहयोगी लगे हुए है.