सारण : बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना के सामने शुक्रवार की सुबह छात्र-छात्राओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.इसहादसे में एक दर्जन के करीब छात्र-छात्राओं केघायल होने की सूचना है. हालांकि इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक सभी घायल सीवान जिले के सिसवन थाने के घाेरघट गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैंऔर मुख्यमंत्री परिभ्रमण यात्रा के तहत राजगीर घूमने गये थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस सीवान जिले के सिसवन थाने के राजकीय मिडिल स्कूल घोरघट केकरीबसाठ छात्र-छात्राओं औरआधा दर्जन शिक्षकों व कर्मियों को लेकर राजगीर से घोरघट लौट रही थी तभीहादसाहोगया. घटनाकीसूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बस से बाहर निकाला.घायल बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंतघायल बच्चों का इलाज शुरूकरदिया.वहीं, हादसे के बाद चालक व खलासी बस छोड़ फरार हो गये.