9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के बयान पर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दिघवारा : दरियापुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में युवक की नृशंस हत्या के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह के कयासे लगायी जा रही है. हर जगह जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है. कोई हत्या के पीछे अपनों का हाथ बता रहा है तो किसी का कहना है कि रास्ते का पत्थर […]

दिघवारा : दरियापुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में युवक की नृशंस हत्या के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह के कयासे लगायी जा रही है. हर जगह जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है. कोई हत्या के पीछे अपनों का हाथ बता रहा है तो किसी का कहना है कि रास्ते का पत्थर बनने पर मेराज को अपनी जान गंवानी पड़ी. कोई पारिवारिक कलह को हत्या का कारण मान रहा है. हत्या के बाद से गांव में जुबानी चर्चा तेज है. मगर कोई भी सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है.

पुलिस मान रही है पारिवारिक विवाद का मामला
हत्या के बाद प्राथमिकी दर्ज हो जाने के बाद से हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है एवं पुलिस रहस्यमयी ढंग से हुई हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण मान कर अनुसंधान कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मेराज व उसकी बेगम अंगूरी से परिवार के अन्य लोगों के रिश्ते कैसे थे और पारिवारिक रिश्तों में आयी तल्खी की मुख्य वजह क्या थी? पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक विवाद में आड़े आने पर मेराज को उसके अपने ही लोगों ने कहीं मौत के घाट उतार कर रास्ते से ही तो नहीं हटा दिया.
मृतक की बेवा ने चार को किया नामजद
मृतक की बेवा अंगुरी खातून ने अपने फर्दबयान में कहा है कि उसका देवर आफताब आलम उसपर गलत नियत रखता था एवं शादी का दबाव बना रहा था. जिसके लिए तैयार नहीं होने पर उसके ससुराल वालों की मिलीभगत से उसके शौहर की हत्या करवा दी गयी. दर्ज प्राथमिकी में उसने देवर आफताब आलम, भसूर मंजूर आलम, ससुर मो. निजामुद्दीन व सास नजबुन निशा को आरोपित की है.
मृतक की मां ने बहू पर लगाया आरोप
मृतक की मां नजबुन निशा ने भी पुलिस को लिखित बयान दी है. उसके अनुसार उसकी बहु बदचलन थी और जब उसका बेटा विरोध किया तब बहू ने अपराधियों के साथ मिल कर उसकी हत्या करवा दी. हालांकि पुलिस मां के उस बयान की जांच कर रही है.
कौन था अपराधी नहीं हुई थी पहचान
ताज्जुब की बात है कि दरवाजे पर सोये जिस मेराज की हत्या हुई उसके साथ दरवाजे पर कई अन्य लोग भी सोये थे. मगर किसी ने कुछ भी बताने से इनकार किया. अपराधियों ने गोली मारने से पूर्व न तो किसी को बंधक बनाया और न ही किसी को धमकाया बस गोली मारकर एक की हत्या कर चलते बने.
जेसीबी का ड्राइवर का काम करता था मेराज
गांव वालों के अनुसार मेराज व्यवहार कुशल युवक था एवं वह दूसरे राज्य में जेसीबी चलाने का काम करता था व कुछ दिनों पूर्व ही घर लौटा था. मगर इसी बीच बुधवार की सुबह उसकी हत्या हो गयी.
कुछ महीने पहले ही हुआ था निकाह
गांव वालों ने बताया कि मेराज का निकाह इसी साल बीते मई महीने में वैशाली के सराय गांव में हुई थी एवं पत्नी के साथ उसके रिश्ते अच्छे थे. मगर किस्मत की मार के शिकार मृतक मेराज की बेगम अंगुरी को भी होना पड़ा और निकाह के कुछ महीने के अंदर ही वह बेवा हो गयी.
पुलिस ने देवर को किया गिरफ्तार
घटना के बाद त्वरित पहल करते हुए दरियापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने उसके छोटे भाई व कांड के नामजद अभियुक्त आफताब आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को भरोसा है कि आफताब के बयान से ही हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मृतक बेगम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जिसमें उसने अपने ससुराल के चार लोगों को आरोपित किया है. पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पारिवारिक विवाद लगता है. अनुसंधान के बाद ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.
प्रशांत कुमार राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें