छपरा (सदर) : मकेर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में शनिवार को मचे बवाल के कारण सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी वित्तीय एवं व्यवसायिक संस्थानों में विगत दो दिनों में लगभग एक अरब रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बाजारों में अवस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, जीवन बीमा निगम, सामान्य बीमा निगम, डाक विभाग आदि में शनिवार को जहां लेन-देन पूरी तरह प्रभावित हुआ.
इस दौरान व्यवसायी चाह कर भी बैंक नहीं जा पाये. वहीं रविवार को बंदी के कारण भी वित्तीय संस्थानों की लगातार दो दिन बंदी वित्तीय व्यवसाय के लिए प्रतिकूल रहा. व्यवसायिक मंडियों में शनिवार के साथ-साथ स्थिति अनुकूल नहीं होते देख रविवार को भी प्रारंभ में अपनी छोटी-मोटी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खोलने वाले दुकानदारों ने भी बाद में भय से या प्रशासनिक दबाव से दुकानें बंद कर ली. ठेला-खोमचा या फुटपाथी कर अपना परिवार चलाने वाले दुकानदारों को दैनिक खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. बवाल की वजह से विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की करोड़ों रुपये की खरीदारी प्रभावित हुई.
दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले सैकड़ों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खरी हो गयी. शनिवार को मजदूरी करने से वंचित दैनिक मजदूर बालेश्वर का कहना था कि शनिवार तथा रविवार लगातार दो दिन काम बंद रहने के कारण कर्ज लेकर परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था करनी पड़ी है.