डीएम ने बैठक में प्रखंडों के प्रधान सहायक एवं नाजिर को ऐसे पंचायत सचिवों की सूची तैयार करने का दिया निर्देश
Advertisement
काम नहीं कराने वाले पंचायत सचिवों पर होगी प्राथमिकी
डीएम ने बैठक में प्रखंडों के प्रधान सहायक एवं नाजिर को ऐसे पंचायत सचिवों की सूची तैयार करने का दिया निर्देश छपरा (सदर) : योजना मद में अग्रिम लेकर कार्य पूरा नहीं करने वाले पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने गुरूवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी प्रखंड […]
छपरा (सदर) : योजना मद में अग्रिम लेकर कार्य पूरा नहीं करने वाले पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने गुरूवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी प्रखंड के प्रधान सहायक एवं नाजिर के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि तरैया प्रखंड में निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 से 14-15 विन्न योजना मद में अग्रिम लेकर बिना कार्य पूरा किये स्थानांतरित होकर दूसरे प्रखंड में चले गये है. जिससे कार्य अधुरा पड़ा है तथा अग्रिम का समायोजन नहीं हुआ है.
डीएम ने सभी प्रधान सहायक व नाजिर को ऐसे पंचायत सचिवों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है जो अग्रिम लेकर काम नहीं कराये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में तत्कालीन बीडीओ तथा प्रभारी सहायकों पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी. इस मामले में यदि प्रधान सहायक एवं नाजिर की संलिप्तता पायी जायेगी तो उनपर भी कार्रवाई होगी. सभी प्रखंडों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement