Advertisement
अपराधियों ने गोली मार बोलेरो सवार की हत्या की
तरैया/बख्तियारपुर : अपराधियों ने फोरलेन पर बोलेरो सवार 30 वर्षीय युवक की हत्या गोली मार कर कर दी. घटना गुरुवार की दोपहर के करीब की है. मृतक की शिनाख्त सारण जिले के तरैया गांव के राम नरेश सिंह कुशवाहा के पुत्र सुदीप सिंह कुशवाहा के रूप में हुई. हत्या के समय उसका चचेरा भाई सूर्यकांत […]
तरैया/बख्तियारपुर : अपराधियों ने फोरलेन पर बोलेरो सवार 30 वर्षीय युवक की हत्या गोली मार कर कर दी. घटना गुरुवार की दोपहर के करीब की है. मृतक की शिनाख्त सारण जिले के तरैया गांव के राम नरेश सिंह कुशवाहा के पुत्र सुदीप सिंह कुशवाहा के रूप में हुई. हत्या के समय उसका चचेरा भाई सूर्यकांत सिंह भी बोलेरो में मौजूद था. घटना के संबंध में उसके साथ चल रहे चचेरे भाई ने बताया कि वह सुदीप के साथ गुरुवार को पटना आया था .
घूमने के लिए दोनों फोरलेन पर निकले थे. उसने बताया की बोलेरो सुदीप ही चला रहा था. इस दौरान दो युवक बाइक चलाते हुए आये व सुदीप के दायें कनपटी में गोली मारकर फरार हो गये. गोली लगते ही सुदीप स्टेरिंग छोड़कर लुढ़क गया. उसने बताया की वह किसी तरह गाड़ी को ड्राइव करते हुए बख्तियारपुर अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने सुदीप को मृत घोषित कर दिया.
इस बीच मृतक के चचेरे भाई द्वारा बताये गये घटनाक्रम को लेकर पुलिस असमंजस में है. मृतक के गाड़ी चलाते रहने के दौरान गोली मारने के बावजूद वाहन का दुर्घटनाग्रस्त नहीं होना व ड्राइविंग सीट पर खून का एक भी कतरा मौजूद नहीं रहने के साथ ही महज घूमने के लिए फोरलेन पर निकलना आदि कई बातें संदेह के घेरे में है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुदीप भी आपराधिक चरित्र का था व कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से छूटा था. वह तरैया के पास ही लक्ष्मी रानी नामक लाइन होटल चलाता था. हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में उसने पत्नी को पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव भी लड़वाया था. जानकारी के अनुसार उसने अंतरजातीय शादी कर रखी थी. इस बीच सूरज के घटनास्थल की सही -सही जानकारी नहीं दिये जाने से बख्तियारपुर व सालिमपुर पुलिस घटनास्थल को लेकर माथापच्ची कर रही है.
वहीं पुलिस उसके चचेरे भाई से पूछताछ के साथ ही हत्या के कारणों व हत्यारों की पहचान के प्रयास में लगी है. घटनास्थल स्पष्ट नहीं होने के कारण समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज किये जाने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement