छपरा (सदर) : बनियापुर प्रखंड के जिला पर्षद भाग एक की एकमात्र सीट पर नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए. अंतिम दिन सात नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में शेख मोहम्मद उमर, देवेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद यादव, मो रिजवान, चुनमुन देवी,
चंद्रशेखर पांडेय शामिल हैं. पूरे दिन सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में नामांकन को लेकर उम्मीदवारों एवं प्रस्तावकों की आवाजाही लगी रही. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम के अनुसार अब तक कुल 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. 18 जुलाई को अपराह्न एक बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 20 जुलाई तक नामांकन पत्र वापसी तथा 28 जुलाई को मतदान होगा.
उधर, जिला पर्षद की सीट के लिए 19 नामांकन होने के बाद इस क्षेत्र में पड़ने वाले 100 मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग को दो इवीएम प्रत्येक बूथ पर लगानी होगी. नियमानुसार 16 से ज्यादा प्रत्याशी होने पर दूसरी इवीएम लगाने की आवश्यकता होती है. अब तक हुए नामांकन के बाद यह तय हो गया है कि यदि सभी उम्मीदवार स्क्रूटनी व नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनावी समर में रह जाते हैं, तो दो इवीएम लगाना प्रशासन के लिए जरूरी होगा.