भगवान बाजार थाने से जानेवाली सड़क पर मिनी बाढ़ का नजारा
Advertisement
हल्की बारिश से खुली शहर की सफाई व्यवस्था की पोल
भगवान बाजार थाने से जानेवाली सड़क पर मिनी बाढ़ का नजारा न्यूनतम तामपान 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस छपरा(सारण) : शहर और आसपास के इलाकों में बदली और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे आम लोगों को धूप और गरमी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में बादल […]
न्यूनतम तामपान 24 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस
छपरा(सारण) : शहर और आसपास के इलाकों में बदली और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे आम लोगों को धूप और गरमी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में बादल छाये रहने के आसार हैं जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये माॅनसून की बारिश है.
दिन में आंशिक बादल घिरे रहेंगे और तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जायेगी. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम की यही स्थिति रहेगी. वहीं कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार सारण का न्यूनतम तामपान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किये जाने का अनुमान है.
शहर बना नरक : दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मुख्य सड़क से लेकर गली व संपर्क पथों पर भी जलजमाव और कीचड़ से आवागमन पूरी तरह बाधित होने लगा है.
पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. मुख्य सड़क की जीर्ण-शीर्ण स्थिति के कारण दुघर्टनाएं भी लगातार हो रही हैं. शहर के दारोगा राय चौक से लेकर ब्रह्मपुर पुल तक मुख्य सड़क की हालत जीर्ण-शीर्ण बनी हुई है. इसी तरह मुख्य सड़क भगवान बाजार थाना से जानेवाली सड़क पर मिनी बाढ़ का नजारा दिख रहा है. जबकि भगवान बाजार चौक से छपरा जंकशन की ओर जाने वाली सड़क भी जानलेवा बनी हुई है.
कई जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे दुघर्टना के कारण बन रहे हैं. इसी तरह शहर के छपरा-कचहरी स्टेशन रोड, गुदरी बाजार से दौलतगंज जानेवाली सड़क, राजेंद्र कॉलेज से तथा राजेंद्र कॉलेजिएट से हलवाई चौक, पीर बाबा के मजार होते हुए भगवान बाजार, प्रगति नगर की ओर जाने वाली निचली सड़क भी जलजमाव से प्रभावित है. डाकबंगला रोड, समाहरणालय पथ, सदर अस्पताल परिसर, कचहरी स्टेशन रोड पर जल जमाव से मिनी बाढ़ का नजारा दिख रहा है.
नालों की उड़ाही न होने से स्थिति बनी गंभीर
शहर के खनुआ नाला समेत मुख्य सड़कों के किनारे स्थित नालों की उड़ाही बरसात पूर्व नहीं कराये जाने के कारण शहर में जलजमाव की समस्या गंभीर होने की आशंका बढ़ गयी है. बारिश के शुरुआती दौर में ही जब यह स्थिति है तो आगे होने वाली बारिश की संभावनाओं को देखते हुए स्थिति विकट होने की लोगों को चिंता सता रही है. नागरिकों का कहना है कि नगर पर्षद प्रशासन द्वारा शहर के नालों की उड़ाही समुचित ढंग से नहीं करायी गयी है. शहर के अधिकतर नाले जाम पड़े हैं, जो दो दिनों की बारिश में ही पूरी तरह ओवरफ्लो करने लगे हैं और नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थिति भयावह हो गयी है.
खास बातें
भगवान बाजार थाना रोड में सड़कों पर जलजमाव के साथ आस-पास के घरों में भी गंदा पानी प्रवेश कर गया है
छपरा जंकशन स्टेशन रोड पर बह रहे नाले के गंदे पानी से आवागमन में हो रही है कठिनाई
सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव से मरीजों तथा कर्मियों को इमरजेंसी से ओपीडी या एक्सरे कक्ष से आइसीयू जाने में छूट रहा है पसीना
नगर पर्षद के मुख्य द्वार भी जलजमाव का नमूना पेश कर रहा
समाहरणालय पथ पर बह रहा है नाले का गंदा पानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement