सारण : जिले के एकमा प्रखंड के परसा उत्तरी पंचायत इलाके से एक सनसनीखेज खबर आयी है. जहां एक दो बच्चों के पिता ने एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करते हुए दबोचा गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपित ने लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था उसी वक्त बच्ची ने जोर-जोर से रोना और चिल्लाना शुरू किया. बच्ची की आवाज सुनकर वहां पहुंचे गांव वालों ने सबसे पहले आरोपित की जमकर पिटाई की और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
बहलाकरले गया घर से बाहर
जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने घर में खेल रही थी. अधेड़ उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और सुनसान जगह पाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसी बीच बच्ची को गायब पाकर उसे खोजते हुए परिजन घर से बाहर निकले. परिजनों को बच्ची के चिखने की आवाज सुनाई दी. वहां पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि आरोपित बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा है. ग्रामीणों ने भाग रहे आरोपित को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की.
आरोपी बंगलुरू में भी कर चुका है रेप
सूचना के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पांच साल पहले बंगलुरू में भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसमें उसे चार साल की सजा सुनाई गयी थी. कुछ महीने पहले ही वह सजा काटकर अपने घर पहुंचा है जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही हैं.