सफलता. बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ चार नक्सली हुए थे गिरफ्तार
Advertisement
बड़ी कार्रवाई की थी योजना
सफलता. बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ चार नक्सली हुए थे गिरफ्तार पुलिस की तत्परता से टला हादसा गिरफ्तार चारों नक्सलियों को जेल भेजा गया बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने के लिए 15-20 की संख्या में नक्सली गंडक के दियारा क्षेत्र में जमा हुए थे और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तथा एसटीएफ […]
पुलिस की तत्परता से टला हादसा
गिरफ्तार चारों नक्सलियों को जेल भेजा गया
बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने के लिए 15-20 की संख्या में नक्सली गंडक के दियारा क्षेत्र में जमा हुए थे और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तथा एसटीएफ के संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक एरिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को पुलिस ने दबोचा लिया. अंधेरे का लाभ उठा कर अन्य नक्सली जंगल में भाग गये.
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ीचक डीही गांव के दियारा क्षेत्र में पकड़े गये नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, बम, कारतूस, रायफल, नक्सली परचा तथा लैंड माइस एवं दो लाख पांच हजार रुपये नकद बरामद किये गये. एसपी ने एरिया कमांडर समेत चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण सफलता बताया और इस गिरफ्तारी में योगदान करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की. एसपी ने बताया कि इस मामले में फरार अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
एसडीपीओ करेंगे अनुसंधान : गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ दर्ज मामले का अनुसंधान मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह करेंगे. नक्सलियों से जुड़े मामलों का अनुसंधान एसडीपीओ स्तर के पदाधिकारी से ही कराने का प्रावधान है. एसपी श्री राज ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ दर्ज मामले में स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. इसके लिए आवश्यक निर्देश दे दिया गया है.
थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के बयान पर मकेर थाने में नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इसके पहले एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, एसटीएफ प्रभारी मकेर थाना पहुंचे. गठित टीम के साथ पुलिस बल के साथ बाढ़ीचक दियारा में छापेमारी की गयी.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी : चारों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस आशय की घोषणा एसपी श्री राज ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को नकद राशि व प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा. साथ ही राज्य मुख्यालय स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए भी अनुशंसा भेजी जा रही है. चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
कई मामलों में थी तलाश : गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पहले से कई मामले लंबित थे. लेवी मांगने तथा लेवी नहीं देने पर बम ब्लास्ट करने, लेवी नहीं देने वालों को जान से मारने की धमकी देने समेत कई मामले दर्ज हैं. इसी वर्ष पहली जनवरी को डोरीगंज में गंगा नदी परबन रहे छपरा-आरा पुल और निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला करने के मामले में पुलिस इन्हें तलाश रही थी.
इसके अलावा अमनौर तथा मकेर में भी कई कांड लंबित हैं. सारण तटबंध पर सड़क का निर्माण करा रही पटना की कंपनी से भी नक्सलियों ने करीब चार करोड़ लेवी की मांग की थी. गिरफ्तार एरिया कमांडर अनिल सहनी के भाई अमीन सहनी भी कुख्यात नक्सली है. अमीन सहनी ने परसा के ईंट भट्ठा मालिक से 20 लाख लेवी मांगी थी.
संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते एसपी व पकड़े गये नक्सली, कारतूस, राइफल व बरामद नक्सली परचा.
बरामद हथियार
पुलिस से लूटी गयी 303 बोर की एक रायफल
315 बोर की एक रायफल
एक दोनाली बंदूक
एक देशी रायफल
7.62 बोर के एसएलआर की गोली चार्जर क्लिप के साथ 205 पीस
315 की गोली पांच पीस
विस्फोटक से भरा हुआ प्रेशर कुकर बम
एक खाली प्रेशर कुकर पेदी में छिद्र वाला
दो लाख पांच हजार रुपये
एसएलआर रायफल की मैगजीन छह पीस
चार्जर 22 पीस
डेटोनेटर दो पीस
मतदान बहिष्कार के आठ नक्सली पोस्टर
ये नक्सली पकड़े गये
अनिल सहनी, एरिया कमांडर, ग्राम-बाढ़ीचक डीही, थाना-मकेर
दीपक राम उर्फ बिढ़ोक राम सक्रिय नक्सली, ग्राम-भगवानपुर, थाना-दरियापुर
अंबिका महतो सक्रिय नक्सली, ग्राम बाढ़ीचक डीही थाना-मकेर
शंभु सिंह सक्रिय नक्सली ग्राम-दादनपुर, थाना-मकेर
मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ीचक डीही दियारा में बड़ी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने की योजना थी. ऐसा माना जा रहा है कि सारण तटबंध पर सड़क का निर्माण करा रही कंपनी के बेस कैंप को उड़ाने के लिए नक्सली जमा हुए थे. इसके पहले किसी ठेकेदार से नक्सलियों ने दो लाख पांच हजार रुपये लेवी की वसूली भी की थी.
लेवी की वसूली में दानापुर का शंभु सिंह मध्यस्थता कर रहा था. शंभु सिंह का ट्रैक्टर सड़क निर्माण कार्य में लगा है. शंभु सिंह निर्माण कंपनी के निदेशक से समझौता कराने के लिए पहल भी कर रहा था. गिरफ्तार चारों नक्सलियों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement