14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ी में फेंकी गयी सवा लाख रुपये की बियर बरामद

झाड़ी में फेंकी गयी सवा लाख रुपये की बियर बरामद नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी 5 है कैप्सन होगा- लावारिस हाल में फेंकी गयी बियर को बरामद करती पुलिस. संवाददाता 4 दाउदपुर (मांझी) दाऊदपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को कोहड़ा बाजार के एक झाड़ीनुमा जगह से लावारिस अवस्था में करीब सवा लाख रुपये मूल्य की […]

झाड़ी में फेंकी गयी सवा लाख रुपये की बियर बरामद नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी 5 है कैप्सन होगा- लावारिस हाल में फेंकी गयी बियर को बरामद करती पुलिस. संवाददाता 4 दाउदपुर (मांझी) दाऊदपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को कोहड़ा बाजार के एक झाड़ीनुमा जगह से लावारिस अवस्था में करीब सवा लाख रुपये मूल्य की 90 पेटी बीयर को बरामद की. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहड़ा बाजार की एक झाड़ी में सुबह बड़ी मात्रा में बियर की पेटी फेंके होने की सूचना थानाध्यक्ष को मिली, तो वे तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शराब की पेटियों की जांच कर अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि एक मैजिक पिकअप से बियर की सभी पेटियों को लोड कर थाने लाया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की निगाहों से छुपा कर रखने वाले शराब के धंधेबाजों की अब खैर नहीं है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राज कौशल, दारोगा लक्ष्मण यादव,चंद्रमा पांडेय आदि शामिल थे. बताते चलें कि इसके पूर्व बुधवार को कोहड़ा बाजार के ही एक गोदाम में छुपा कर रखी गयी देशी शराब की लगभग दो हजार पेटियों को पुलिस ने बरामद किया था. उस बरामदगी के बाद धंधेबाज को दबोचने में पुलिस अपना जाल फैला ही रही थी कि गुरुवार को पुन: 90 पेटी बियर बरामद की गयी. पुलिस के द्वारा बरती जा रही चौकसी की वजह से अवैध रूप से कालाबाजारी की नीयत से रखी गयी शराब के धंधेबाजों में भय व्याप्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें