छापेमारी में 96 बोरा खाद्यान्न जब्तबस्ती जलाल में दुकान में गुप्त सूचना पर हुई छापेमारीखुलेआम बेचा जा रहा था सप्लाई का अनाजजब्त अनाज के बोरों पर लिखा है भारतीय खाद्य निगम व गवर्नमेंट ऑफ पंजाब संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की बस्ती जलाल पंचायत के बनिया टोला गांव में एक दुकान में खुलेआम सप्लाइ का गेहूं बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय शंकर द्वारा छापेमारी की गयी. इसमें दुकान से 96 बोरा गेहूं जब्त किया गया है. श्री शंकर ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि बस्ती जलाल के बनिया टोला गांव निवासी योगी साह उर्फ योगेंद्र साह की दुकान में खुलेआम एफसीआइ का अनाज बिक रहा है. सूचना पर त्वरित पहल करते हुए छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में दुकान से दो अलग-अलग बोरों की साइज में कुल 96 बोरा गेहूं जब्त किया गया है. जब्त बोरों पर भारतीय खाद्य निगम व गवर्नमेंट ऑफ पंजाब लिखा हुआ है. श्री शंकर के अनुसार, प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि सप्लाइ की मिलीभगत से दुकानदार द्वारा कालाबाजारी कर गेहूं को बेचा जा रहा था. श्री शंकर के अनुसार, गेहूं को जब्त करते हुए दुकानदार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
छापेमारी में 96 बोरा खाद्यान्न जब्त
छापेमारी में 96 बोरा खाद्यान्न जब्तबस्ती जलाल में दुकान में गुप्त सूचना पर हुई छापेमारीखुलेआम बेचा जा रहा था सप्लाई का अनाजजब्त अनाज के बोरों पर लिखा है भारतीय खाद्य निगम व गवर्नमेंट ऑफ पंजाब संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की बस्ती जलाल पंचायत के बनिया टोला गांव में एक दुकान में खुलेआम सप्लाइ का गेहूं बेचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement