छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन ने दी है. मंगलवार की सुबह मिली इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और आरपीएफ तथा जीआरपी के ट्रेनों के मार्गरक्षण के दौरान विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है.
यात्री सुरक्षा तथा रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंध कड़ा करने के लिए कई महत्पूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं और ट्रेनों में सुरक्षा विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं.