छपरा : डीइओ, डीपीओ व नियोजन इकाइयों द्वारा सरकार द्वारा घोषित शिड्यूल का अनुपालन नहीं किये जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री को आवेदन प्रेषित किया है. उन्होंने सभी इकाइयों द्वारा अनुमोदन के लिए अभ्यर्थियों की सूची जमा नहीं किये जाने, अंतिम सूची के प्रकाशन व सार्वजनिक नहीं किये जाने की बात कहते हुए डीएम से आग्रह किया है कि वे उर्दू अभ्यर्थियों को नियोजन हेतु अपने स्तर पर हस्तक्षेप कर कैंप का आयोजन कर नियुक्ति पत्र वितरित करने हेतु तिथि तय करें.
आवेदन देने वालों में खैरूल वटा, मो. वसीम, मो. सैफुलवरा, मो. सदाकत अली, मो. इजहारूल हक, नेजाज अहमद, मो. आबिद हुसैन, मेराजुद्दीन, मो. मंसूर आलम, मो. फिरोज आलम, नसरे आजमी आदि शामिल हैं. आवेदन की प्रति जिला पदाधिकारी को भी सौंपी गयी है.