27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी टीमों के छापे से कर्मियों में हड़कंप

निगरानी टीमों के छापे से कर्मियों में हड़कंपछापे को लेकर होती रहीं चर्चाएंनोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 9,11 है कैप्सन होगा- जिला परिषद में जांच के लिए पहुंची निगरानी टीम का वाहन व डीडीसी के आवास पर छायी वीरानगी छपरा (सदर). विशेष निगरानी तथा निगरानी की दो अलग-अलग टीमों द्वारा सारण के डीडीसी सह जिला […]

निगरानी टीमों के छापे से कर्मियों में हड़कंपछापे को लेकर होती रहीं चर्चाएंनोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 9,11 है कैप्सन होगा- जिला परिषद में जांच के लिए पहुंची निगरानी टीम का वाहन व डीडीसी के आवास पर छायी वीरानगी छपरा (सदर). विशेष निगरानी तथा निगरानी की दो अलग-अलग टीमों द्वारा सारण के डीडीसी सह जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रविकांत तिवारी के सरकारी आवास तथा जिला पर्षद कार्यालय में छापेमारी व अनियमितताओं को ले पूरे दिन प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों में चर्चाओं का बाजार गरम रहा. एक ओर डीडीसी के आवास पर सोमवार की रात छापेमारी के बाद दिन में उनके सरकारी आवास पर वीरानगी छायी रही. वहीं, डीडीसी कार्यालय व जिला पर्षद के जिला अभियंता व अन्य कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मियों में पूरे दिन चर्चाओं का बाजर गरम रहा. लोगों के द्वारा निगरानी के छापेमारी को लेकर अपने-अपने स्तर से अटकले लगायी जा रही थीं. हालांकि इस पूरे मामले में डीडीसी श्री तिवारी से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि निगरानी द्वारा जब्त रुपये उनके निजी है तथा जेइ के बहाली के मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गयी है. जिला पर्षद में बहाली व वित्तीय अनियमितता के मामले में निगरानी के छापे के बाद विभाग की इस राशि के भुगतान व बहाली से जुड़े अन्य कर्मचारियों व पदाधिकारियों में भी हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें