ट्रक के धक्के से महिला की मौत लोगों ने ट्रकचालक को पकड़ कर किया पुलिस के हवालेविरोध में सड़क जाम, पुलिस के समझाने पर माने लोगनोट. फोटो नंबर 22 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिस संवाददाता, भेल्दी (अमनौर)छपरा-रेवा एनएच 102 पर कटसा चौक के समीप सीमेंट लोडेड एक ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के मानुपुर निवासी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी धर्मदेव सिंह की 55 वर्षीया पत्नी नयन देवी अपने पोते तारकेश्वर कुमार के साथ कटसा चौक से रुपये निकालने आयी थी. इसी दौरान गड़खा की तरफ से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने ट्रक सहित चालक को भी पकड़ लिया और स्थानीय थाने को सूचित कर लिया. सूचना पाकर थाने के जमादार विनोद राय ने घटनास्थल पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, पुलिस चालक को अपने साथ थाने ले गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया.
BREAKING NEWS
ट्रक के धक्के से महिला की मौत
ट्रक के धक्के से महिला की मौत लोगों ने ट्रकचालक को पकड़ कर किया पुलिस के हवालेविरोध में सड़क जाम, पुलिस के समझाने पर माने लोगनोट. फोटो नंबर 22 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिस संवाददाता, भेल्दी (अमनौर)छपरा-रेवा एनएच 102 पर कटसा चौक के समीप सीमेंट लोडेड एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement