17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले पर करोड़ों का टाइल्स राहगीरों के लिए या अतक्रिमणकारियों के लिए?

नाले पर करोड़ों का टाइल्स राहगीरों के लिए या अतिक्रमणकारियों के लिए? पैदल यात्रियों के लिए बने टाइल्स युक्त नाले पर दुकानदार लगाते हैं दुकान प्रशासन उदासीन, राहगीर जाम में फंस कर हो रहे हैं परेशान नोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- पैदल पथ पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण संवाददाता, छपरा […]

नाले पर करोड़ों का टाइल्स राहगीरों के लिए या अतिक्रमणकारियों के लिए? पैदल यात्रियों के लिए बने टाइल्स युक्त नाले पर दुकानदार लगाते हैं दुकान प्रशासन उदासीन, राहगीर जाम में फंस कर हो रहे हैं परेशान नोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- पैदल पथ पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण संवाददाता, छपरा (सदर)शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पैदल चलनेवालों के लिए टाइल्स लगा करोड़ों की लागत से मुख्य मार्गों में प्रशासन के द्वारा फुटपाथ बनवाया जा रहा है. डूडा के तहत करोड़ों की लागत से निर्मित होनेवाले इस नाले पर बनाये गये टाइल्स युक्त रास्ते पर प्लेटफाॅर्म के सामने के दुकानदारों के द्वारा अपना सामान रख कर अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसी स्थिति में पैदल चलनेवालों को इस आकर्षक प्लेटफाॅर्म पर चलने का मौका भले ही नहीं मिला, परंतु दुकानदारों को अपनी सामग्री इन नालों पर बनाये गये प्लेटफाॅर्म पर रखने का व अपनी दुकानें चलाने का मौका मिल गया है. परंतु, अतिक्रमण हटाने के नाम पर समय-समय पर अभियान चलानेवाले जिला प्रशासन को करोड़ों की लागत से निर्मित नाले के ऊपर बने प्लेटफाॅर्म को अतिक्रमणमुक्त बना कर पैदल चलनेवालों के लिए सुगम बनाने की चिंता नहीं दिखती. भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने पैदलवालों को चलने के लिए ही नाले पर टाइल्स बिछवाया है. वहीं कुछ मार्गों में काम चल भी रहा है.करोड़ों की लागत से बने ढांचे को क्षति भी पहुंचा रहे हैं दुकानदारनालों पर बने टाइल्सयुक्त इन प्लेटफाॅर्मों पर निर्माण के साथ ही भारी भरकम सामान रख कर दुकानदारों द्वारा जाम कर दिया जाता है. वहीं, जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के सामने बने प्लेटफाॅर्म पर ठेला पर जलपान की दुकान चलाने वालों द्वारा पानी गिराने व बरतन साफ करने के लिए टाइल्स तक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं, सलेमपुर चौक से मौना चौक होते गांधी चौक जानेवाली सड़क में लगे टाइल्स पर तो मनमाने ढंग से सामने की दुकानवालों द्वारा अपने इलेक्ट्रॉनिक सामान, साइकिल दुकान वाले अपनी साइकिल, मशाला, खाद, लोहा आदि दुकान वाले अपनी-अपनी सामग्रियां रख कर पूरे प्लेटफाॅर्म को जाम कर दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में जाम लगने के दौरान ही राहगीर चाह कर भी इन प्लेटफाॅर्म पर चल नहीं पाते. चलनेवाले राहगीर तो जाम में फंसने के बाद यहां तक कहते हैं आखिर प्रशासन के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से नाले पर टाइल्स बिछवाने का क्या मतलब. यह टाइल्स राहगीरों के चलने के लिए बिछाया गया है या अतिक्रमण करने के लिए. इन मार्गों में नाले पर टाइल्स युक्त बना है फुटपाथ डाकबंगला रोड से जेल के पास जानेवाली सड़कदारोगा राय चौक से नगरपालिका चौक आनेवाली सड़कनगरपालिका चौक से मौना चौक होते गांधी चौक तक जानेवाली सड़कनगर थाना चौक से साहेबगंज की ओर जानेवाली सड़कशहर के विभिन्न मार्गों पर मनमाने ढंग से नवनिर्मित टाइल्स पर दुकान लगानेवाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शीघ्र ही जुर्माना व अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, यदि उनके दुकान लगाने से नाले पर बनी टाइल्स के क्षति की बात मालूम होगी, तो क्षति की पूर्ति भी करायी जायेगी. दीपक आनंदडीएम, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें