18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक असंतुलन की दौर से गुजर रहा है वश्वि

सामाजिक असंतुलन की दौर से गुजर रहा है विश्वमानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना जरूरी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर काॅलेजों में हुए सेमिनार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रविकांत शास्त्री रहे प्रथम निबंध में पंखुरी मिश्रा रही अव्वलनोट: फोटो नंबर 10 सी.एच.पी 6,7 है कैप्सन होगा- मंचासीन अतिथि व सेमिनार में भाग लेती छात्राएं संवाददता, छपरा (सारण)मानवाधिकारों […]

सामाजिक असंतुलन की दौर से गुजर रहा है विश्वमानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना जरूरी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर काॅलेजों में हुए सेमिनार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रविकांत शास्त्री रहे प्रथम निबंध में पंखुरी मिश्रा रही अव्वलनोट: फोटो नंबर 10 सी.एच.पी 6,7 है कैप्सन होगा- मंचासीन अतिथि व सेमिनार में भाग लेती छात्राएं संवाददता, छपरा (सारण)मानवाधिकारों की रक्षा के लिए घोषित रूप रेखा का पालन सुनिश्चित करके ही इसकी रक्षा की जा सकती है. उक्त बात जगदम कॉलेज में एनएसएस की ओर से आयोजित मानवाधिकार दिवस पर लघु सेमिनार में वक्ताओं ने गुरुवार को कही. वक्ताओं ने कहा कि घोषित रूप रेखा के अनुपालन के लिए व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण आज विश्व की एक बहुत बड़ी आबादी सामाजिक असंतुलन और विभाजन के कोप से गुजर रही है. अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. देश के नौजवान, गरीब किसान तथा कमजोर वर्ग के लोग अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरते हैं, तो लाठियां उन पर बरसायी जाती हैं. समारोह को डॉ केदार प्रसाद, डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, डॉ अमरनाथ प्रसाद आदि ने संबोधित किया. स्वयंसेवक मंटू कुमार यादव, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, मो. शमशाद, अरविंद कुमार, सन्नी सुमन, प्रियांशु, नीतू, पंखुरी कुमारी, गुड़िया, मिक्की, प्रीति, रितेश, आकांक्षा, जूही, विशाल, दीपक, प्रवीण, टिंकू, नितेश, करण, सिंकी आदि ने भी विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी ने की. राजेंद्र कॉलेज में डॉ विभु कुमार की अध्यक्षता में मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने मानवाधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा पत्र को संपूर्ण मानवता के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया. वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकारों के बिना आज मानव जीवन की परिकल्पना ही व्यर्थ है. समारोह को डॉ पूनम, डॉ विधानचंद्र भारती, डॉ गजेंद्र कुमार, स्वयंसेवक आलोक गुप्ता, धीरज कुमार, अमृत कुमार, शेखर श्रीवास्तव, नितु, श्वेता, प्रीति, ओमप्रकाश, नेहा, राजा, अभिषेक, अर्जुन, आकाश आदि ने संबोधित किया. इसके पूर्व आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी और उन्हें पुरस्कृत किया गया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रविकांत शास्त्री प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, श्वेता कुमारी, ऋतिका गुप्ता, प्रगति कुमारी तृतीय और निबंध प्रतियोगिता में पंखुरी मिश्रा प्रथम, सीवान वर्मा द्वितीय, श्वेता कुमारी ने तृतीय स्थान पर रही. समारोह में धीरज, अमृत, आलोक, शेखर समेत अन्य ने भी भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें