साई की दोनों टीमों का क्वार्टर फाइनल लगभग तयगुजरात बालिका व यूपी, बंगाल बालक टीम चल रहा दमदार प्रदर्शनये टीमें अब तक अपने पूल के सभी तीन-तीन लीग मैच जीत चुकी हैंगत वर्ष की चैंपियन रही हैं यूपी बालक तथा गुजरात बालिका की टीमेंछपरा (सदर). 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक -बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दो दिनों के बाद साइ की बालक-बालिका, गुजरात की बालिका, यूपी तथा पश्चिम बंगाल की बालक टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह लगभग तय कर ली है. आयोजन कमेटी के अधिकृत करुणा निधान प्रमाणिक के अनुसार, साई बालिका टीम ने अपने तीन मैचों में बिहार, आंध्रप्रदेश, झारखंड तथा बालक टीम ने महाराष्ट्र, मणिपुर, केरल को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इसी प्रकार गुजरात की बालिका टीम ने प्रारंभिक तीन मैच में मध्य प्रदेश, झारखंड तथा बिहार की टीम को हरा कर तथा यूपी की बालक टीम ने ओडिशा, मध्यप्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश से व पश्चिम बंगाल बालक की टीम ने चंडीगढ़, मणिपुर तथा झारखंड से तीन-तीन मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग तय कर ली है. बालक व बालिका के लिए अलग-अलग बनाये गये चार-चार पुलों में सात टीमों वाले पुल के खिलाड़ियों को छह मैच तथा छह टीम वाले पूल खिलाड़ियों को पांच मैच लीग मैच खेलने हैं. वहीं, बालक वर्ग में 25 तथा बालिका वर्ग में 21 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. बालिका वर्ग के पुल डी में सात टीमों में तीन टीमों पांडिचेरी, त्रिपुरा, असम की बालिका टीम के नहीं आने से इस पुल की शेष चार टीमों में से सभी को महज तीन-तीन मैच ही खेलने हैं. वहीं, इन्हें वाक ओवर भी मिलेगा. इसी प्रकार बालक वर्ग के पुल बी में छह टीमों में से पांडिचेरी को छोड़ कर पांच टीमें हैं. ऐसी स्थिति में इन्हें चार मैच ही खेलना होगा. इसी प्रकार बालिका वर्ग के पुल बी में छह टीमें थी. हिमाचल प्रदेश की बालिका टीम के नहीं आने से इस पुल की टीमों को चार-चार मैच ही खेलने हैं.
साई की दोनों टीमों का क्वार्टर फाइनल लगभग तय
साई की दोनों टीमों का क्वार्टर फाइनल लगभग तयगुजरात बालिका व यूपी, बंगाल बालक टीम चल रहा दमदार प्रदर्शनये टीमें अब तक अपने पूल के सभी तीन-तीन लीग मैच जीत चुकी हैंगत वर्ष की चैंपियन रही हैं यूपी बालक तथा गुजरात बालिका की टीमेंछपरा (सदर). 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक -बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दो दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement