अमनौर. जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अमनौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएच-73 अमनौर हरनारायण के पास वाहन जांच अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से 640 लीटर स्प्रिट शराब बरामद की गयी है. इस मामले में एक शराब धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान परसा थाना क्षेत्र के मस्तीचक गांव निवासी सुरज कुमार, पिता दशरथ महतो के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, आरोपित शराब को अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब कारोबारी स्प्रिट लेकर अमनौर की ओर बढ़ रहे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएच-73 पर वाहनों की सघन जांच शुरू की गयी. इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में स्प्रिट युक्त शराब बरामद की गयी. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

