11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों के पालन से मिलेगी जाम से मुक्ति

यातायात नियमों के पालन से मिलेगी जाम से मुक्तिआज होनेवाली बैठक को ले आम जनों में होगी चर्चाहर चौक-चौराहे व मार्ग पर मनमाने ढंग से सड़क पर व्यवसाय करने, वाहन खड़ा करने से लग रहा जामसड़क पर सामान रख व्यवसाय करने की प्रवृत्ति भी जाम की मुख्य वजह संवाददाता, छपरा (सदर)जिला व पुलिस प्रशासन के […]

यातायात नियमों के पालन से मिलेगी जाम से मुक्तिआज होनेवाली बैठक को ले आम जनों में होगी चर्चाहर चौक-चौराहे व मार्ग पर मनमाने ढंग से सड़क पर व्यवसाय करने, वाहन खड़ा करने से लग रहा जामसड़क पर सामान रख व्यवसाय करने की प्रवृत्ति भी जाम की मुख्य वजह संवाददाता, छपरा (सदर)जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा छपरा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पांच दिसंबर को कुछ वाहन चालकों, व्यावसायिक व सामाजिक संगठन के साथ बैठक बुलायी गयी है. इसमें शहर को हर रोज जाम से जूझने से निजात दिला कर आम जनों के लिए शहर का भ्रमण आसान करने की रणनीति बनेगी. ऐसी स्थिति में आम लोगों का कहना है कि बैठकें तो पूर्व में भी हुईं, परंतु अधिकतर बैठकों में लिये गये निर्णय पर अमल करने से जुड़े अधिकतर पदाधिकारी व कर्मी उसे कार्य रूप देने की जरूरत नहीं समझते. यही नहीं, कथित मिलीभगत के कारण भी मुख्य मार्गों पर व्यवसाय करने या मनमाने ढंग से वाहन खड़ा कर जाम लगाने की प्रवृत्ति पर रोक नहीं लगाते हैं. शहर में तीन वर्ष पूर्व लागू किये गये वन वे ट्रैफिक सिस्टम को भी सबसे ज्यादा रसूखदार नागरिक व अधिकतर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा तोड़ा जाता है. वैसी स्थिति में ड्यूटी में खड़ी ट्रैफिक पुलिस भी जाने अनजाने में कुछ खास नहीं कर पाती, यदि प्रशासन शहर में जाम की समस्या से तत्काल निजात पाना चाहता है, तो कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान देना होगा, जो जाम में मुख्य भूमिका निभाते हैं. इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत:-गांधी चौक के पास वन वे ट्रैफिक नियम में पदाधिकारियों व अन्य दबंगों को भी किसी प्रकार की सहूलियत नहीं दी जाये- शहर के मुख्य बाजारों में निजी भवन में व्यापार करनेवाले या सरकारी दुकानों में व्यापार करनेवालों को किसी भी स्थिति में उनको आवंटित कमरे के बाहर सामान रखने या व्यवसाय करने की छूट नहीं दी जाये-नगरपालिका चौक से नगर थाना चौक, नगर थाना चौक से साहेबगंज चौक, नगर थाना चौक से डाकबंगला रोड, नगरपालिका चौक से गांधी चौक तक जानेवाली सड़क पर किसी भी स्थिति में दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान के आगे जिला पर्षद या नगर पर्षद के बरामदे या दुकान के आगे दूसरा कोई सहायक बिजनेस करने की छूट नहीं दी जाये. इससे पैदल चलनेवालों के लिए बना प्लेटफाॅर्म आम जनों के लिए अनुपयोगी साबित हो जाता है-शहर के नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, दारोगा राय चौक आदि पर बने टावर से 50 फुट के रेडियस में चारों तरफ किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा करने या दुकान लगाने पर रोक लगायी जाये. -गांधी चौक, मौना चौक, कटहरीबाग की ओर मुड़नेवाली सड़क, राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक की ओर आनेवाली सड़क पर तैनात यातायात पुलिस के अधिकतर जवानों की कारगुजारियों पर रोक लगायी जाये. इनकी कारगुजारी के कारण नो इंट्री के नियमों का उल्लंघन होता है. -कुछ स्थानों पर अतिक्रमण कर नाजायज वसूली की प्रवृत्ति पर भी रोक लगायी जाये -वाहनों को हर हाल में निर्धारित पार्किंग स्थल में ही लगाने के निर्देशों का कठोरता से पालन हो-यातायात को अवरुद्ध करनेवालों के विरुद्ध मौके पर जुर्माना वसूली की काईवाई की जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें