रिटायर्ड दारोगा श्री शर्मा का अपना मकान है और वह घर बंद कर बाहर गये थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पड़ोसियों ने सुबह में देखा, तो इसकी सूचना दी. वह आनन-फानन में पहुंचे और घटना की सूचना दी.
मुख्य दरवाजा के अलावा तीन अन्य कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की गयी है. इसी तरह रामनगर मुहल्ले के भी एक घर से भी करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. पेड़ के सहारे अज्ञात चोर घर में घुस गये और नकद, आभूषण आदि समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण आम लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में गृहस्वामियों ने पुलिस को लिखित सूचना दी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच की जा रही है.