32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी के कारण स्कूल-कॉलेजों में 50 फीसदी उपस्थिति हुई कम

लू की चपेट में आ रहे लोग, हीट वेव को लेकर जिले में अलर्ट, गर्मी के कारण स्कूल और कॉलेजों में उपस्थिति में काफी कमी आयी है. कई स्कूलों में 50 से 60 फीसदी उपस्थिति कम हो गयी है.

छपरा. इस समय पूरा जिला हीट वेव की चपेट में है. लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. गर्मी के कारण स्कूल और कॉलेजों में उपस्थिति में काफी कमी आयी है. कई स्कूलों में 50 से 60 फीसदी उपस्थिति कम हो गयी है. भले ही इस समय लगभग सभी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं. लेकिन छुट्टी के समय कड़ी धूप हो जाने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं. क्योंकि स्कूल की छुट्टी के बाद धूप में लौटने के कारण बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं. कॉलेज में भी काफी कम छात्र-छात्राएं पढ़ने आ रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को हीट वेव के कारण कॉलेज जाने में कठिनाई हो रही है. कई स्कूलों ने तो बीते दो-तीन दिन से सुबह 10 बजे ही छुट्टी कर देने का निर्णय लिया है. नर्सरी से लेकर पांचवी तक की कक्षाओं की छुट्टी सुबह नौ से 10 बजे के बीच कर दी जा रही है.

प्रशासन अलर्ट, अस्पतालों को गाइडलाइन जारी

गर्मी बढ़ते ही प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ चुका है. सभी सरकारी अस्पतालों को गाइडलाइन जारी किया गया है. सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में हीट वेव की चुनौतियों से निपटने की तैयारी की गयी है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में हीट वेव का एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है. जहां दो चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित की गयी है. जितने भी मरीज गंभीर स्थिति में आ रहे हैं. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर देखा जा रहा है. वहीं, ओपीडी में आये मरीजों को भी जागरूक किया जा रहा है. अस्पतालों में गर्मी की चपेट में आये मरीजों को ओआरएस भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में इमरजेंसी विभाग के अलावा आइसीयू को भी अलर्ट मोड में रखा गया है. वहीं जिन इलाकों में इस समय पानी के किल्लत की जानकारी सामने आ रही है. वहां पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर पीएचइडी विभाग को भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें