छपरा. सारण के 5.84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का उपहार मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दे दिया.
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सारण के 4.12 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा, क्योंकि इनके यहां खपत 125 यूनिट से कम है. यूं कहें कि इनका बिजली बिल शून्य आयेग. जिला मुख्यालय स्थित भिखारी ठाकुर सभागार में सारण जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि वेब कास्टिंग के माध्यम से सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े हुए थे.जुलाई महीने से ही मिलने लगा है लाभ
बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः नि:शुल्क कर दिया गया है. इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से मिलना शुरू हो गया है.मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से किया संवाद, सारण में 109 स्थानों पर हुआ लाइव कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया. पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में की गयी. सारण जिले में 109 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ता लाइव जुड़े रहे. जिलास्तरीय कार्यक्रम में विधायक जनक सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता इंजीनियर मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, 20 सूत्री उपाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, बैद्यनाथ प्रसाद विकल, विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार, एनडी सी रविप्रकाश, एडीएसएस राहुल कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिला विद्युत उपभोक्ता शामिल हुए.धन्यवाद की तख्ती लेकर पहुंची थीं महिलाएं
विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने हाथ में तख्ती लेकर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. सारण के विभिन्न कोने से पहुंचीं महिलाओं ने कहा कि सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है. यह बहुत पहले उठाना चाहिए था. उपभोक्ता गायत्री देवी, शांति देवी, शीला देवी, उर्मिला देवी आदि ने बताया कि घर में इसी को लेकर झगड़ा होता था कि कौन बिजली बिल देगा. अब उतना ही खर्च होगा, जितना का पैसा नहीं देना है.आंकड़ों में क्या है स्थिति
सारण जिले में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 584420, इनमें से लगभग चार लाख 13 हजार उपभोक्ताओं की बिजली खपत 125 यूनिट से कम दर्ज की गयी है. जिन उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 125 यूनिट के अंतर्गत है, उन सभी का मासिक बिजली बिल शून्य हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

