सोनपुर. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा एक बार फिर बिना टिकट यात्रा के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया. इस मेगा टिकट जांच अभियान के तहत 4,817 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और इनसे कुल 32,74,565 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
यह सोनपुर मंडल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा अभियान साबित हुआ. इससे पूर्व, 29 अप्रैल 2025 को चलाये गये अभियान में 5,245 यात्री बिना टिकट पकड़े गये थे, जिससे 36,17,790 रुपये का जुर्माना वसूला गया था, जो अब तक का रिकॉर्ड आंकड़ा है. सोनपुर मंडल ने फरवरी 2024 में ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य निगरानी प्रणाली को सशक्त बनाना और टिकट जांच व्यवस्था को प्रभावी बनाना था. इस पहल के तहत मंडल की टिकट जांच टीमों ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.2025 में अब तक 6.70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित
वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक सोनपुर मंडल ने टिकट जांच के माध्यम से 6.70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. इस दौरान 1.04 लाख से अधिक बिना टिकट यात्री पकड़े गये. एक टीटीइ औसतन रोजाना 7,470 रुपये का राजस्व अर्जित कर रहा है. औसतन 11.6 मामलों की बुकिंग प्रतिदिन की जा रही है, जो पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में सर्वाधिक है. सघन टिकट जांच अभियानों के चलते वैध टिकटों की बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी है. यह यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है और रेलवे को राजस्व हानि से बचाने में मददगार साबित हो रहा है. वहीं रौशन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सोनपुर मंडल ने कहा कि टिकट जांच रेलवे की राजस्व प्रणाली का मजबूत आधार है. सघन जांच अभियानों से यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है. ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि सभी यात्री वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है