छपरा. बुधवार को शहर के 17 केंद्रों पर आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा में 46% परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत 7,980 अभ्यर्थियों में से केवल 4,315 ही उपस्थित हुए. वहीं राजपूत हाइस्कूल की केंद्र अधीक्षक मीना कुमारी की बड़ी लापरवाही सामने आयी. वे सुबह 10 बजे तक केंद्र पर नहीं पहुंची थीं और मजिस्ट्रेट के लगातार फोन करने पर भी उन्होंने जवाब नहीं दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी अमन समीर ने तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. मीना कुमारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उनकी जगह स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार विद्यार्थी को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी. परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान और बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्न आसान थे, लेकिन अंकगणित और तर्क शक्ति के प्रश्नों ने उन्हें काफी परेशान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

