9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण जिले में 40 हजारों मतदाताओं ने दबाया नोटा का बटन

सारण जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना ने इस बार ऐसी तस्वीर पेश की है, जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को नये सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है.

छपरा. सारण जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना ने इस बार ऐसी तस्वीर पेश की है, जिसने पूरे राजनीतिक माहौल को नये सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है. मढ़ौरा, एकमा, छपरा, सोनपुर समेत जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब 40 हजार मतदाताओं ने नोटा दबाकर स्पष्ट संदेश दिया कि वे किसी भी उम्मीदवार को योग्य नहीं मानते. यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, बल्कि जनता के मन में चल रहे बदलाव, असंतोष और नयी राजनीतिक चेतना का सीधा दस्तावेज है. सबसे अधिक नोटा मतदाताओं ने एकमा विधानसभा के चुनाव में प्रयोग किया. सोनपुर में 2606, मढ़ौरा में 4809, तरैया 1724, मांझी में 6113, एकमा में 6217, गड़खा 2617, छपरा 2706, अमनौर में 3749, परसा में 4677 और बनियापुर 4876 नोटा वोट दर्ज किये गये. ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा है कि नेता चुनाव के बाद क्षेत्र से गायब हो जाते हैं और समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं. ऐसे माहौल में मतदाता समझ चुके हैं कि अपनी नाराजगी जताने के लिए नोटा एक मजबूत विकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel