8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में चार घर जलकर राख

पानापुर थाना क्षेत्र की रसौली पंचायत के वार्ड नंबर 15 में शनिवार की रात हुई घटना

पानापुर. थाना क्षेत्र के रसौली पंचायत के वार्ड नंबर 15 में शनिवार की रात शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि रात करीब साढ़े दस बजे सदानंद सहनी के घर में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते ही देखते उसने कृष्णा सहनी, चन्द्रिका सहनी एवं जलेश्वर सहनी के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया. घटना के समय गहरी नींद में सो रहे परिजनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी एवं शोर मचाया. शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े लेकिन आग की विभीषिका देख वे भी असमर्थ दिखे. कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते हुए घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. सूचना पाकर पानापुर एवं तरैया से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे पहले अगलगी की घटना में नकदी सहित लाखों के मूल्य के सामान जलकर राख हो चुके थे. रविवार को सीओ अजय कुमार, जिलापर्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, समाजसेवी तारकेश्वर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel