* स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद आयुक्त ने जनता को किया संबोधित
* राजेंद्र स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह
* उमंग व उत्साह के साथ फहराया गया तिरंगा
* लोगों में दिखा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असीम उत्साह
* कई जगह हुए कार्यक्रम
छपरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रमंडलीय मुख्यालय में काफी उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में किया गया, जहां प्रमंडलीय आयुक्त शशिशेखर शर्मा ने तिरंगा फहराया. उन्होंने सशस्त्र पुलिस, सैप, बीएमपी, गृहरक्षा वाहिनी, एनसीसी व स्काउट–गाइड की मिली टुकड़ियों के परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए डट करें मुकाबला.
इस मौके पर जिप के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राय, डीआइजी विनोद कुमार, डीएम अभिजीत सिन्हा, एसपी सुजीत कुमार, डीडीसी रमण कुमार, एसडीओ कयामुद्दीन अंसारी, एएसपी रवींद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पर आयुक्त शशि शेखर शर्मा, समाहरणालय पर डीएम अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी सुजीत कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय पर डीडीसी रमण कुमार, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ कयामुद्दीन अंसारी ने झंडोत्तोलन किया. जिला पर्षद कार्यालय पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राय तथा नगर पर्षद कार्यकारी पर अध्यक्ष शोभा देवी ने ध्वजारोहण किया.
इस दौरान पूर्व विधायक रामप्रवेश राय समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. सदर अस्पताल व सिविल सजर्न कार्यालय में सीएस विनय कुमार यादव, बीएसएनएल भवन में महाप्रबंधक आलोक कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी बीबी शरण, प्रधान डाकघर में वरिष्ठ डाक पाल ललन राय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ एसएन दूबे, छपरा जंकशन पर अपर मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह, सीडीओ कार्यालय में सीडीओ एके गुप्ता, डीजल लॉबी में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता (पावर) गोविंद जी शुक्ला, मंडल सहायक अभियंता कार्यालय में एइएन, मंडल सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में सहायक सुरक्षा आयुक्त एके गुप्ता, आरपीएफ पोस्ट तथा बैरक में प्रभारी निरीक्षण एसएन ठाकुर, राजकीय रेल थाने में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, छपरा कचहरी स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक डीके लाल, रेल थाने में थानाध्यक्ष दिलकश कुमार सिंह, आरपीएफ चौकी में उपनिरीक्षक ओपी मीणा,
नगर थाने में नंदू शर्मा, भगवान बाजार थाने में केशरीचंद, मुफस्सिल में सुबोध मिश्र ने ध्वजारोहण किया. जगदम कॉलेज में प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह, रामजयपाल कॉलेज में डॉ रामश्रेष्ठ राय, शिवजन्म राय कॉलेज में प्राचार्य अरुण कुमार, राजेंद्र अशर्फी डिग्री कॉलेज में प्राचार्य धनंजय कुमार, राजेंद्र कॉलेज में प्राचार्य डॉ राम अयोध्या सिंह, एएनडी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, मथुरा सिंह बीएड कॉलेज (खलपुरा) में सचिव अनिता सिंह, जिला राजद कार्यालय, जगलाल राय कॉलेज, कन्या प्राथमिक विद्यालय छोटा तेलपा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, शाहर बनवारी लाल सरोवर पर पूर्व मंत्री उदित राय ने ध्वजारोहण किया.
रामजयपाल महिला कॉलेज में सचिव अमरजीत राय, गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय, धनौर में अध्यक्ष रामबहादुर सिंह, रामलीला मठिया स्थित कार्यालय में पूर्व विधायक रामप्रवेश राय, ब्रह्मपुर सामुदायिक भवन पर पूर्व वार्ड पार्षद योगेंद्र पहलवान, वार्ड तीन के आंगनबाड़ी केंद्रों पर वार्ड पार्षद चिंता देवी ने झंडोत्तोलन किया.
सदर प्रखंड में प्रमुख मीना देवी, होली क्रॉस प्रेप स्कूल में एसके श्रीवास्तव, राजेंद्र स्मारक ट्रस्ट पर डॉ कामेश्वर सिंह, लायंस क्लब में पीके सिंह, बीएन पब्लिक स्कूल में डॉ शैलेश कुमार गिरि, संजय गांधी इंटर कॉलेज में प्राचार्य योगेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, तपेश्वर सिंह कॉलेज में डा. पशुपति नाथ, कालीबाड़ी विद्यालय में अमियनाथ चटर्जी, मदरसा वारसुल ओलुम में प्राचार्य एसएम महफुजु बारी, एएसयूआइ कार्यालय पर रविशंकर कुमार, सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ पर सचिव राजाजी राजेश, क्षत्रिय युवा मंच कार्यालय में अजय सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में निदेशक हरेंद्र सिंह, बाल बिहार मांटेसरी विद्यालय में हरिशंकर प्रसाद,
अनुसूचित जाति अधिकार मिशन कार्यालय में नीरज राम, महिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर रंभा देवी, मदरसा मोहम्मुदीन सायफिया दारूल बनात में डॉ तौसिक मुक्तजबा, आम आदमी पार्टी कार्यालय में राजवंशी सिंह, भारतीय जन विकास सेवा समिति कार्यालय में पुरन साह, सारण जिला समग्र सेवा संस्थान कार्यालय में दिनेश चंद्र, केबीएस एकेडमी में डायरेक्टर कमलेश कुमार राय, भारतीय जन कल्याण संस्थान में कुमार कमलाशरण, नगर कांस्यकार सभा में तिलक प्रसाद, भ्रष्टाचार निवारण संस्थान में प्रवीण कुमार यादव,
भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड रिसर्च संस्थान में सचिव ज्योति शंकर मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय पर संतोष कुमार, भाकपा कार्यालय पर रामबाबू सिंह, सृष्टि सेवा आश्रम पर शंभूनाथ पांडेय ने झंडोत्तोलन किया.